Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गुजरात में Corona के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3548 हुई, 11 और लोगों की मौत

हमें फॉलो करें गुजरात में Corona के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3548 हुई, 11 और लोगों की मौत
, मंगलवार, 28 अप्रैल 2020 (01:15 IST)
अहमदाबाद। गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 से संक्रमण के 247 नए मामले आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,548 तक पहुंच गई है। वहीं 11 और लोगों की मौत के साथ राज्य में कोविड-19 की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या 162 हो गई है।

गुजरात की प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि अकेले अहमदाबाद में 197 नए मामले सामने आए हैं जिससे शहर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,378 तक पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि 30 नए मामले के साथ सूरत में कुल संक्रमितों की संख्या 556 हो गई है।

रवि ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित जिन 11 लोगों की मौत हुई है उनमें से सात अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थे। उन्होंने बताया कि जिन 11 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है उनमें पांच अहमदाबाद के, चार सूरत के और एक-एक वडोदरा और बनासकांठा के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि अब तक अहमदाबाद में 109 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है। वहीं सूरत में मृतकों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है।

रवि ने बताया कि इनके अलावा सोमवार को वडोदरा में छह, गांधीनगर में पांच, पंचमहल में तीन, आणंद में दो, बोटाद, जामनगर, राजकोट और डांग में एक-एक नया मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि 81 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दी गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की संख्या 394 हो गई है।

रवि ने बताया कि इस समय गुजरात में 2,992 मरीजों का इलाज चल रहा है जिनमें से 31 को वेंटिलेटर पर रखा गया है। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 53,575 लोगों के नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 2,848 नमूनों की जांच गत 24 घंटे में की गई है। रवि ने बताया कि त्वरित जांच किट से 8,908 नमूनों की जांच की गई है।

उन्होंने बताया कि गुजरात के कुल 33 जिलों में से 30 में कोविड-19 के मामले सामने आए हैं। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) ने बताया कि अहमदाबाद और सूरत के अलावा वडोदरा में 240, राजकोट में 46, आणंद में 51, भावनगर में 40, भरूच में 29, गांधीनगर में 30, पाटन में 17, पंचमहल में 20, बनासकांठा में 28 और अरावल्ली में 18 मामले सामने आए हैं।(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

देश में Corona के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28380 हुई, 886 लोगों की जान गई