Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

MP में 15 से 18 साल के 36 लाख स्कूली बच्चों को सोमवार से लगेगी Corona Vaccine

Advertiesment
हमें फॉलो करें MP में 15 से 18 साल के 36 लाख स्कूली बच्चों को सोमवार से लगेगी Corona Vaccine
, रविवार, 2 जनवरी 2022 (18:57 IST)
भोपाल। मध्य प्रदेश के अपर संचालक एवं राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला ने शनिवार को बताया कि प्रदेश में 15 से 18 साल आयु वर्ग के करीब 36 लाख स्कूली बच्चों को सोमवार से कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 रोधी टीका लगना शुरू होगा और पहले ही दिन इस आयु वर्ग के 12 लाख बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य है।

शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में 15 से 18 साल आयु वर्ग के 36 लाख बच्चे स्कूलों में पंजीकृत हैं। उन्हें तीन से 10 जनवरी तक कोविड-19 रोधी टीका लगाया जाएगा। उन्होंने कहा, टीकाकरण अभियान के पहले दिन तीन जनवरी को हमारी योजना 12 लाख स्कूली बच्चों को टीका लगाने की है। इससे पहले प्रदेश में एक दिन में 30 लाख वयस्कों को टीका लगाया जा चुका है, जो देश में एक रिकॉर्ड है, लेकिन हम बच्चों को टीका लगाने में जल्दबाजी नहीं करेंगे।

शुक्ला ने बताया कि इन स्कूली बच्चों के बाद हम 15 से 18 साल आयु वर्ग के स्कूल से ड्रॉप आउट बच्चों को टीका लगाएंगे। उन्होंने कहा कि तीन जनवरी से शुरू होने वाले इस अभियान में उन्हीं बच्चों को टीका लगाया जाएगा, जिनका जन्म 2007 या उससे पहले हुआ हो।

शुक्ला ने बताया, प्रदेश में 98 प्रतिशत वयस्कों (18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों) को कोविड टीके की दोनों खुराकें लगाई जा चुकी हैं। प्रदेश में कुल 5.49 करोड़ लोग पात्र लोगों में से अब तक 5.22 करोड़ लोगों को दोनों खुराकें लगाई जा चुकी हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Covid 19 : दिल्ली में कोरोना के मामलों ने पकड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटों में आए 3194 नए केस