Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

COVID-19 in India : देश में 75 लाख के करीब पहुंचे Corona मामले, सक्रिय मामलों में आई कमी

हमें फॉलो करें COVID-19 in India : देश में 75 लाख के करीब पहुंचे Corona मामले, सक्रिय मामलों में आई कमी
, रविवार, 18 अक्टूबर 2020 (00:41 IST)
नई दिल्‍ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामले 75 लाख के करीब पहुंच गए हैं और पिछले एक सप्ताह के दौरान कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 9 लाख से घटकर अब 7.84 लाख के करीब पहुंच गई हैं। विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक, शनिवार देर रात तक संक्रमण के 58,534 नए मामलों के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा 74,89,367 हो गया है और मृतकों की संख्या 686 बढ़कर 1,13,719 हो गई है।

देश में नए मामलों की तुलना में कोरोना महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और इसी कड़ी में 67,960 कोरोना मरीजों के ठीक होने के साथ अब तक 65,89,776 लोग इस बीमारी से मुक्ति पा चुके हैं।

कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी आने और इनकी तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में 10,409 की कमी दर्ज की गई है। सक्रिय मामले घटकर आठ लाख से कम 7,84,678 पर आ गए हैं। कोरोना से देश में सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र 1,85,486 सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है। वहीं कर्नाटक 1,10,647 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि केरल 96,008 सक्रिय मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 10,259 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,86,321 पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई जिसके कारण सक्रिय मामलों में कमी आई है। सक्रिय मामलों की संख्या 4,445 और घटकर 1,85,486 रह गई।
webdunia

इस दौरान रिकॉर्ड 14,238 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 13,58,606 हो गई है तथा 250 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 41,752 हो गई है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 85.62 फीसदी पहुंच गई है जबकि मृत्यु दर महज 2.63 प्रतिशत है। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या 80,62,236 हो गई और इस हिसाब से भारत अब 5.72 लाख मामले ही पीछे है।

आंध्र प्रदेश में आज कोरोनावायरस के 3676 नए मामले सामने आए हैं। यह संक्रमित के 7,79,146 मामलों के साथ दूसरे नंबर पर है और यहां अब तक इस वायरस से 6,406 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 7,35,638 लोग स्वस्थ हुए हैं और वर्तमान में 37,102 सक्रिय मामले हैं। कर्नाटक कोरोनावायरस के 7,51,390 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है और यहां इस वायरस से 10,356 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में आज कोरोना के 9265 नए मामले सामने आए। राज्य में अब तक 6,28,588 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं और वर्तमान में 1,12,427 सक्रिय मामले हैं।

तमिलनाडु में आज कोरोना संक्रमण के 4,295 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान 54 संक्रमित अपनी जान गंवा बैठे। तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज शाम जारी बुलेटिन के मुताबिक, कोरोना के नए मामलों के साथ संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 6,79,191 हो गया और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10,586 हो गई। इसी अवधि में 5,005 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले कम होकर 34,420 हो गए हैं तथा इस महामारी से अब तक 6,629 लोगों की मौत हुई है जबकि 4,11,611 मरीज स्वस्थ हुए हैं। केरल में कोरोनावायरस के मामले तीन लाख को पार कर 3,34,229 हो गए हैं और राज्य में अब तक इस वायरस से 1,140 लोगों की मौत हुई है। राज्य में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 2,36,989 हो गई है।

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 3,259 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,27,718 हो गई। इस दौरान 3,154 और मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,98,853 हो गई है। राजधानी में अब तक कोरोनावायरस से 5,946 लोगों की मौत हुई है।

पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस के मामले तीन लाख को पार कर 3,17,053 हो गए हैं और राज्य में अब तक इस महामारी से 5,992 लोग काल के गाल में समा गए हैं। राज्य में अब तक स्वस्थ होने वाले की संख्या 2,77,940 है और वर्तमान में 33,121 सक्रिय मामले हैं। ओडिशा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,66,345 हो गई हैं और 1,174 लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है जबकि रोगमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,41,385 हो गई है।

तेलंगाना में 22,774 सक्रिय मामले हैं और राज्य में अभी तक इस वायरस के संक्रमण से 1,265 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,96,636 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 10,554 हो गए हैं। राज्य में अब तक कोरोनावायरस से 990 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,91,515 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 1,992 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,71,281 तक पहुंच गई जबकि कोरोना संक्रमण से 1,48,291 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण से अभी तक 1,735 मरीजों की मौत हो चुकी है।

मध्य प्रदेश में आज कोरोना के 1,352 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या 1,59,158 तक पहुंच गई है और कोरोना के संक्रमण से 2,753 मरीजों की मौत हो चुकी है और 1,41,276 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं।
पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 6,592 हो गई है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 1,16,165 हो गई है जबकि अब तक 3,980 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 14,609 हैं तथा 3,620 लोगों की मौत हुई है और 1,39,249 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं।
कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 1,640, जम्मू-कश्मीर में 1,366, छत्तीसगढ़ में 1425, झारखंड में 824, असम में 853, उत्तराखंड में 814, पुड्डुचेरी में 571, गोवा में 538, त्रिपुरा में 323, चंडीगढ़ में 210, हिमाचल प्रदेश में 257, मणिपुर में 109, लद्दाख में 65, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 55, मेघालय में 73, सिक्किम में 59, नागालैंड में 17, अरुणाचल प्रदेश में 30 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्ट्र में दोबारा खुलेंगे जिम और फिटनेस केंद्र, सरकार ने दी अनुमति