Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत में Corona संक्रमितों की संख्या 95 लाख के पार, 90 लाख से ज्यादा लोग हो चुके हैं स्वस्थ

हमें फॉलो करें भारत में Corona संक्रमितों की संख्या 95 लाख के पार, 90 लाख से ज्यादा लोग हो चुके हैं स्वस्थ
, गुरुवार, 3 दिसंबर 2020 (23:34 IST)
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस (Coronavirus) के 29,331 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या साढ़े 95 लाख के पार 95,64,565 पहुंच गई जबकि राहत की बात यह है कि इस दौरान संक्रमण से निजात पाने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में एक बार फिर से कमी हुई है।

विभिन्न राज्यों से गुरुवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 8,019 की कमी दर्ज की गई जिससे यह संख्या घटकर 4,14,924 रह गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 35,536 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़कर 90,08,247 हो गई है। इसी अवधि में 416 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,39,102 हो गया है।

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात यह है कि नए मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने से रिकवरी दर में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई और अब यह करीब 94.18 फीसदी पर आ गई है। देश में सक्रिय मामलों की दर 4.33 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर भी महज 1.45 फीसदी पर बनी हुई है।

महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामलों में गुरुवार को 3,002 की और कमी दर्ज की गई और अब सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 85,535 तक पहुंच गई है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 5,182 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,37,358 पहुंच गई है।

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक दर्ज की गई है। गुरुवार को यहां सक्रिय मामले 1,182 और घटकर 29,120 रह गए। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में इस अवधि में 3,734 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5,82,058 हो गई है जबकि 4,834 मरीजों के स्वस्थ होने से सक्रिय मामलों में कमी आई है और कोरोना मुक्त लोगों की संख्या 5,43,514 हो गई। कोरोना रिकवरी दर 93.37 फीसदी पहुंच गई है।

इस दौरान 82 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 9424 पहुंच गया है जो कि काफी चिंताजनक माना जा रहा है। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.61 फीसदी हो गई है। मृतकों के मामले में पूरे देश में दिल्ली चौथे स्थान पर आ गया है। इसी अवधि में 8,066 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 17 लाख के पार 17,03,274 हो गई है तथा 115 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 47,472 हो गया है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक वृद्धि के साथ 92.70 फीसदी पहुंच गई जबकि मृत्यु दर महज 2.58 प्रतिशत है।

केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस (कोविड-19) के 5,376 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या गुरुवार को 6.20 लाख के पार पहुंच गई, लेकिन राहत की बात यह है कि सक्रिय मामलों में फिर से गिरावट दर्ज की गई है जो घटकर 61,000 के करीब पहुंच गई।

इस दौरान 5,590 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या 5,56,378 हो गई है। राज्य में इस दौरान संक्रमितों की कुल संख्या 6,20,050 तक पहुंच गई है तथा 31 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,330 हो गई है। राज्य में इस अवधि में सक्रिय मामलों में 370 की और कमी होने से इनकी संख्या घटकर 61,217 पहुंच गई है।

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस संक्रमण के 664 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,70,076 हो गई। इस दौरान 11 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 7,014 हो गई है। राज्य में संक्रमितों की तुलना में रोगमुक्त होने वालों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई। इस दौरान 835 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 8,56,320 हो गई है। इसके साथ ही राज्य में रिकवरी दर 98.41 फीसदी पहुंच गई। नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में भी कमी आई है। आज सक्रिय मामले 1,098 और घटकर 6,742 रह गए।

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस संक्रमण के 1,446 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 8,89,113 हो गई है। इस दौरान 894 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 8,52,584 हो गई है। इसी अवधि में 13 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 11,821 हो गया है।

नए मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में कमी होने के कारण सक्रिय मामलों में और वृद्धि दर्ज की गई, जिससे अब राज्य में सक्रिय मामले 539 और बढ़कर 24,689 पहुंच गए हैं। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या करीब एक करोड़ से अधिक 1,39,41,101 पहुंच गई है।

भारत हालांकि अमेरिका से अभी भी 43.76 लाख से अधिक मामले पीछे है। देश में नए मामलों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है, जबकि अमेरिका में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है जिसके कारण दोनों देशों के बीच अंतर भी बढ़ता ही जा रहा है।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को चुनौती देने के लिए तैयार टीम इंडिया, पहला मुकाबला कल