Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत में Corona टीकाकरण का दायरा बढ़कर 30.72 करोड़ हुआ

हमें फॉलो करें भारत में Corona टीकाकरण का दायरा बढ़कर 30.72 करोड़ हुआ
, शुक्रवार, 25 जून 2021 (00:39 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को यहां कहा कि भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड टीकाकरण का दायरा बढ़कर 30.72 करोड़ को पार कर गया है। मंत्रालय ने शाम सात बजे तक की अनंतिम रिपोर्ट के हवाले से कहा कि लगाए गए टीकों की कुल संख्या 30,72,46,600 हो गई।

देश में 21 जून से शुरू हुए व्यापक टीकाकरण अभियान के तहत गुरुवार को शाम सात बजे तक टीकों की 54.07 लाख से अधिक खुराक दी गई। मंत्रालय ने कहा कि 18-44 साल के आयु वर्ग में गुरुवार को 35,44,209 लोगों को टीके की पहली खुराक और 67,627 लोगों को दूसरी खुराक दी गई।
ALSO READ: खुशखबर, Coronavirus के हर वैरिएंट का खात्मा करेगी यह वैक्सीन!
रिपोर्ट के अनुसार टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से 37 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस समूह के कुल 7,43,45,835 लोगों ने टीके की पहली खुराक ली है और 15,70,839 लोगों ने दूसरी खुराक ली है।
ALSO READ: COVID-19 : लार के नमूने से हो सकेगी Coronavirus की जांच
मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 18-44 वर्ष के आयु वर्ग में 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को कोविड टीके की पहली खुराक दी गई है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी ने कहा, वह 'दिल की दूरी और दिल्ली की दूरी' मिटाना चाहते हैं : उमर अब्दुल्ला