Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों ने भारत को करीब 10,000 ऑक्सीजन concentrator, 1 करोड़ मेडिकल मास्क दिए

हमें फॉलो करें संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों ने भारत को करीब 10,000 ऑक्सीजन concentrator, 1 करोड़ मेडिकल मास्क दिए
, शुक्रवार, 7 मई 2021 (11:31 IST)
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र की कई एजेंसियों ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए भारत को करीब 10,000 ऑक्सीजन सांद्रक और करीब 1 करोड़ मेडिकल मास्क भेजे हैं। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने गुरुवार को नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत में संयुक्त राष्ट्र का दल महामारी से निपटने के लिए राष्ट्रीय और स्थानीय दोनों सरकारों का सहयोग कर रहा है।

 
उन्होंने कहा कि यूनीसेफ, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या निधि (यूएनएफपीए) ने करीब 10,000 ऑक्सीजन सांद्रक, 1 करोड़ मेडिकल मास्क और 15 लाख से अधिक फेस शील्ड दी हैं। संयुक्त राष्ट्र के दल ने वेंटीलेटर्स और ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र भी खरीदे हैं। यूनीसेफ कोविड-19 रोधी टीकों को रखने के लिए 'कोल्ड चेन' उपकरण भी उपलब्ध करा रहा है।

 
उन्होंने कहा कि हमारे दल ने जांच मशीनों और किट के साथ ही थर्मल स्कैनर भी दिए हैं। यूनीसेफ और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) भारत में 1,75,000 से अधिक टीकाकरण केंद्रों की निगरानी करने में भी मदद कर रहा है। डब्ल्यूएचओ ने बताया कि पूरी दुनिया में कोरोनावायरस के 46 प्रतिशत मामले भारत में है और पिछले हफ्ते इस महामारी से दुनियाभर में जान गंवाने वाले लोगों में 25 प्रतिशत लोगों की मौतें भारत में हुई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत से लौटने वाले ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों के लिए राहतभरी खबर