इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में 4 कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमितों की मौत होने के साथ 293 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 462 संक्रमितों को स्वस्थ करार दिए जाने के बाद सक्रिय मामले 3227 रह गए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अब तक यहां 645947 कोरोना संदेहियों की जांच की गई हैं, जिसमें 54203 संक्रमित मिले हैं। उपचार के दौरान 863 रोगियों की मौत हो चुकी है, जबकि 50113 कोरोना संक्रमित उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, यहां प्रतिदिन औसतन 5000 संदेहियों के सैंपल विभिन्न 50 जांच केंद्रों पर लिए जा रहे हैं। जांचे गए सैंपल में संक्रमितों की दर 8 फीसदी से ज्यादा है। वर्तमान मृत्युदर 1.59 प्रतिशत है। संक्रमितों में 92 फीसदी से ज्यादा स्वस्थ हो चुके हैं।(वार्ता)