इंदौर। देशभर में कोविड-19 टीकाकरण के तहत 60 से ज्यादा उम्र और गंभीर बीमारी से ग्रसित 45 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है।
इंदौर में 12 सेंटर्स पर टीकाकरण किया जा रहा है। सरकारी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन के टीके मुफ्त लगाए जा रहे हैं। टीकाकरण को लेकर लोगों में खासा उत्साह है, जिससे वे तय समय से पहले ही टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच रहे हैं।
कई जगह भीड़ इतनी ज्यादा हो रही है कि काबू करने के लिए पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ रहा है। पुलिस ने बेकाबू भीड़ में लोगों को समझाइश भी दी और अपनी बारी का इंतजार करने को कहा। रजिस्ट्रेशन के आधार पर टीके लगाए जा रहे हैं। इंदौर शहर में टीकाकरण केंद्र की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है।