Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

#IndoreDefeatsCorona : जज्बा भी है, जुनून भी है, कोरोना से इस तरह जीतेगा इंदौर...

Advertiesment
हमें फॉलो करें #IndoreDefeatsCorona : जज्बा भी है, जुनून भी है, कोरोना से इस तरह जीतेगा इंदौर...
, शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020 (11:41 IST)
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भले ही कोरोना (Corona) संक्रमित लोगों का आंकड़ा 1000 के पार पहुंच गया है, लेकिन यहां पुलिस, प्रशासन से लेकर स्थानीय लोगों का आत्मविश्वास बताता है कि इंदौर कोरोना को हराकर ही दम लेगा। दरअसल, इंदौर की फिजां में जज्बा है, जुनून है और सबसे ऊपर है बलिदान की भावना।
 
कोरोना महामारी की इस जंग में पुलिसकर्मी ठीक उसी तरह काम कर रहे हैं, जिस तरह सीमा पर एक सैनिक काम करता है। हर पल चौकन्ना, हर पल शहादत के लिए तैयार। इसका उदाहरण जूनी इंदौर थाने के टीआई देवेन्द्र चंद्रवंशी हैं, जिन्होंने फर्ज के लिए, इंदौर की जनता के लिए खुद को कुर्बान कर दिया है।
 
webdunia
प्रशासन और निगम के अधिकारी भी लगातार काम कर इस खतरनाक वायरस का मुकाबला करने में जुटे हैं। मेडिकल स्टाफ जिस तरह काम कर रहा है, उनके समर्पण को शब्दों की सीमा में नहीं बांधा जा सकता है। डॉक्टर से लेकर हर छोटा-बड़ा स्वास्थ्यकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की दिन-रात सेवा में जुटा है। शहर की सामाजिक संस्थाएं भी संकट की इस घड़ी में खुलकर मदद के लिए सामने आई हैं।
 
इंदौरियों को भी इस बात का पूरा भरोसा है कि कोरोना के खिलाफ इस जंग में वे जीत की इबारत जरूर लिखेंगे। ट्‍विटर पर ट्रेंड हो रहा #IndoreDefeatsCorona भी इसी का संकेत दे रहा है। इस पर 45000 से ज्यादा ट्वीट हुआ है। 
 
webdunia
विशाल सिंह ने लिखा वह दूर नहीं जब इंदौर इस चाइनीस वायरस को हराने में भी नंबर वन होगा। रजत असोरिया ने लिखा- इंदौर लड़ रहा है और हम जीतेंगे। ऋषि मिश्रा ने पुलिसकर्मियों का फोटो ट्‍वीट करते हुए लिखा कि हर परिस्थिति में पुलिस हमारे लिए खड़ी रहती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

देश में Covid 19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 718 हुई, संक्रमण के मामले 23077 हुए