Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंदौर,भोपाल में लापरवाही पड़ रही भारी,कोरोना ने पकड़ी खतरनाक चाल,पॉजिटिविटी रेट 10 के पार,मार्च में दोगुना हुई मरीजों की संख्या

1 मार्च की तुलना में भोपाल में अब तिगुना,इंदौर में दोगुना नए केस आ रहे है सामने

हमें फॉलो करें इंदौर,भोपाल में लापरवाही पड़ रही भारी,कोरोना ने पकड़ी खतरनाक चाल,पॉजिटिविटी रेट 10 के पार,मार्च में दोगुना हुई मरीजों की संख्या
webdunia

विकास सिंह

, बुधवार, 17 मार्च 2021 (09:25 IST)
भोपाल। करीब एक साल बाद फिर कोरोना के हॉटस्पॉट बने भोपाल और इंदौर में बेकाबू होते संक्रमण को रोकने के लिए भोपाल और इंदौर में आज से नाइट कर्फ्यू लगने जा रहा है। भोपाल और इंदौर खतरनाक तरीके से बढ़ते संक्रमण पर काबू में करने के लिए सरकार ने यह बड़ा फैसला किया है। भोपाल और इंदौर कोरोना का संक्रमण किस तेजी से फैल रहा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दोनों ही शहरों में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी के पार पहुंच गई है। वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर 5.2 हो गई है जोकि इसी साल एक फरवरी को मात्र एक फीसदी रह गई थी।
पिछले साल की तरह इस बार भी कोरोना की मार सबसे अधिक इंदौर पर पड़ी। मार्च के पहले 15 दिन में इंदौर शहर में कोरोना के मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है। पहले ही कोरोना की बुरी तरह मार झेल चुका इंदौर शहर एक बार फिर कोरोना की बुरी तरह चपेट में आ चुका है।
 
इंदौर में पिछले 15 दिनों कोरोना की रफ्तार किस कदर तेजी से बढ़ी है इसको इससे समझा जा सकता है कि मार्च में अब तक इंदौर में तीन हजार के करीब (2958) नए मरीज मिल चुके है। इंदौर में संक्रमण किस कदर तेजी से फैल रहा है इसको केवल इससे समझा जा सकता है कि पिछले 5  दिन में 1250 से अधिक नए पॉजिटिव केस आ गए है।
webdunia

इंदौर में 12 मार्च को 219,13 मार्च को 247,14 मार्च को 263,15 मार्च को 259 और 16 मार्च को 264 नए के सामने आए है। स्वास्थ्य विभाग के पिछले 15 दिन के कोरोना बुलिटेन के आंकड़ों का विश्लेषण करें तो इंदौर में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 11 फीसदी के पार पहुंच गई है। जबकि फरवरी के दूसरे पखवाड़े यानि 15 से 28 फरवरी के बीच कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 7 फीसदी के आसपास थी और इस दिन कुल 1578 नए केस मिले थे।
 
वहीं दूसरी ओर राजधानी भोपाल की बात करें तो राजधानी में पिछले 5 दिनों में नए मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। एक मार्च को भोपाल में जहां 68 मामले सामने आए थे वहीं 16 मार्च को 196 नए मरीज सामने आए है। 
webdunia
राजधानी भोपाल में एक्टिव मरीजों की संख्या एक हजार का आंकड़ा पार कर गई है। अगर स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों को देखे को मार्च की शुरुआती हफ्ते में राजधानी में मरीजों की संख्या 100 के नीचे ही रहती थी वह अब 200 तक पहुंच रही है। राजधानी के नए इलाकों कोलार, गुलमोहर और गोविंदपुरा जैसे इलाकों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। 
webdunia
वहीं पूरे प्रदेश में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 5.5 के आंकड़े को पार कर गई है। अगर स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी राज्यस्तरीय कोरोना बुलिटेन के आंकड़ों पर नजर डाले तो मार्च के पहले 16 दिन में कोरोना मरीजों की संख्या 8 हजार हजार के आंकड़े को पार कर गई गई है। अगर आंकड़ों पर नजर डाले तो एक मार्च को प्रदेश में 336 नए केस सामने आए जो 15 दिन में दो गुना की अधिक रफ्तार से बढ़कर 16 मार्च को 817 तक पहुंच गए है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिका में मसाज पार्लर में गोलीबारी से 8 लोगों की मौत, संदिग्ध हिरासत में