Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जम्मू में रेड जोन ऑरेंज में बदले, कश्मीर में नए मामलों के साथ आंकड़ा 521 को पार

हमें फॉलो करें जम्मू में रेड जोन ऑरेंज में बदले, कश्मीर में नए मामलों के साथ आंकड़ा 521 को पार

सुरेश एस डुग्गर

, रविवार, 26 अप्रैल 2020 (23:04 IST)
जम्मू। जम्मू संभाग के लिए सबसे बड़ी राहत की बात है कि पिछले चार दिनों से कोई भी नया मामला सामने नहीं आने के कारण चार रेड जोनों को ऑरेंज जोन में तब्दील कर दिया गया है पर कश्मीर में आज भी 27 नए मामले आने के कारण संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 521 को पार कर चुकी है।
 
पिछले कुछ दिनों से कोई कोरोना संक्रमित न आने से जम्मू जिला प्रशासन ने चार रेड जोन को ऑरेंज जोन में तब्दील करते हुए राहत दी है। इसमें जानीपुर, गुज्जर नगर, बठिंडी और सुंजवां इलाकों को ओरेंज जोन बनाया गया है। ये सभी इलाके सर्विलांस के साथ प्रशासन की कड़ी निगरानी में रहेंगे। जिला उपायुक्त जम्मू सुषमा चौहान के अनुसार ऑरेंज जोन को ग्रीन जोन में तब्दील करने का फैसला मई के दूसरे हफ्ते में लिया जाएगा। इसमें सारी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ही नया आदेश जारी होगा। फिलहाल बाहू फोर्ट क्षेत्र (कालिका कॉलोनी) रेड जोन में ही रहेगा।
 
इस बीच कश्मीर घाटी में पिछले 24 घंटों के दौरान 27 नए संक्रमित मामले दर्ज किए गए हैं। इससे अब कुल मिलाकर अभी तक जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की कुल संख्या 521 पहुंच गई है। इन नए मामलों में 9 मरीज अनंतनाग, 8 बांडीपोरा, 7 बारामुला, 2 श्रीनगर और एक मरीज कुपवाड़ा से है।
 
जम्मू राजकीय मेडिकल कालेज में उपचाराधीन 5 संक्रमितों को आज स्वस्थ पाए जाने के बाद छुट्टी दे दी गई। इसके साथ जम्मू शहर में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 10 जबकि जम्मू संभाग में 22 हो गई है। इन मरीजों को छुट्टी देकर घर भेजा गया है। हालांकि उन्हें घर जाकर अभी दो सप्ताह के लिए क्वारंटाइन रहने की हिदायत दी गई है।
 
कुल 521 संक्रमितों में से 464 मामले कश्मीर संभाग से हैं जबकि जम्मू संभाग से 57 मामले शामिल हैं। अभी तक छह संक्रमितों की मौत हो चुकी है जबकि 109 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट गए हैं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर प्रदेश के विभिन्न जिलों में अभी भी 65722 लोग एहतियातन निगरानी में हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

देश में कोरोना वायरस से अब तक 826 की मौत, संक्रमितों की संख्या 26 हजार के पार