Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Lockdown में जयपुर पुलिस का नया अभियान, बेवजह घूम रहे लोगों को सुनाएगी गाना

हमें फॉलो करें Lockdown में जयपुर पुलिस का नया अभियान, बेवजह घूम रहे लोगों को सुनाएगी गाना
, सोमवार, 13 अप्रैल 2020 (00:17 IST)
जयपुर। कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण के प्रसार को रोकने के मद्देनजर देश में जारी लॉकडाउन के दौरान अनावश्यक रूप से गुलाबी शहर जयपुर में घूमने वालों को स्थानीय पुलिस ने नवीनतम एलबम 'मसक्कली 2.0' के गाने सुनाने की तैयारी की है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

लॉकडाउन के दौरान अनाश्यक रूप से घूमकर नियमों को तोड़ने पर पुलिस ने बड़ी संख्या में वाहनों को जब्त किया और कई लोगों को गिरफ्तार किया है। जयपुर पुलिस अब सोशल मीडिया का उपयोग रचनात्मक साधनों के रूप में चेतावनी के साथ कर रही है जिसके तहत नियमों को तोड़ने वालों को एक कमरे में बंद करके 'मसक्कली 2.0' का गाना सुनाया जाएगा।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नियम तोड़ने वालों को पुलिस 'मत उड़ियो, तू डरियो.. ना कर मनमानी, मनमानी.. घर पर ही रहियो, ना कर नादानी' गाना सुनाएगी। पुलिस उपायुक्त कवेन्द्र सिंह सागर ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जारी किए गए लॉकडाउन दिशा-निर्देशों का लोग पालन नहीं कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें 'मसक्कली' का गाना सुनाने का निर्णय किया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शहर में 262 स्थानों पर बैरिकेड लगाकर नाकाबंदी की है। अधिकारी के अनुसार पुलिस ने अब तक 8,100 से अधिक दोपहिया और चार पहिया वाहनों को जब्त किया है और 131 लोगों को निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona Live Updates : दुनियाभर में Corona ने 1 लाख 13 हजार से ज्यादा लोगों की जान ली