Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'जनता कर्फ्यू' में घंटा-घड़ियाल, शंखनाद और थाली से गूंजा प्रयागराज

हमें फॉलो करें 'जनता कर्फ्यू' में घंटा-घड़ियाल, शंखनाद और थाली से गूंजा प्रयागराज

अवनीश कुमार

, रविवार, 22 मार्च 2020 (19:51 IST)
प्रयागराज। कोरोना वायरस (Corona virus) से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'जनता कर्फ्यू' संबंधी अपील पर रविवार को इस पूरे जिले में सड़कों, गली मुहल्लों में सन्नाटा पसरा रहा और शाम 5 बजते ही पूरा शहर घंटा-घड़ियाल, शंखनाद और थाली की आवाज से गूंज उठा।

जहां पॉश इलाकों में लोगों ने थाली, शंख और मंजीरा बजाए, वहीं पुराने मुहल्लों जैसे दारागंज, बैरहना, तिलक नगर आदि जगहों पर लोगों ने थाली और शंख के साथ ही पटाखे फोड़कर 'कोरोना भाग जा' के नारे लगाए।

सिविल लाइंस में रहने वाले पूर्व आयुक्त राम शरण वर्मा ने बताया, सिविल लाइंस में लोगों ने अपने फ्लैट में थाली और शंख बजाए। कोरोना वायरस के इलाज से बेहतर इससे बचाव है, जिसकी वजह से प्रधानमंत्री की अपील पर पूरे नगर के लोगों ने एकजुटता दिखाई है।

तिलक नगर के निवासी डॉक्टर नरेंद्र नाथ केसरवानी ने कहा कि आज पूरे दिन लोग घरों में कैद रहे और शाम 5 बजते ही पूरा मोहल्ला थाली और शंख आदि की आवाज से गूंज उठा।

यमुनापार नैनी के रहने वाले प्रदीप गुप्ता ने बताया कि नैनी में घनी आबादी होने से यहां हर जगह थाली की आवाज ही गूंजती रही। बच्चों ने खूब जमकर थाली बजाई क्योंकि आज उन्हें रोकने वाला कोई नहीं था।

गंगापार झूंसी में रहने वाले मुकेश कुमार कुशवाहा ने बताया कि दिनभर सन्नाटा छाए रहने के बाद थाली और शंख की आवाज खूब गूंजी। कई लोगों ने पटाखे भी छोड़े।

प्रयागराज के जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने नगर का निरीक्षण करने के बाद बताया कि पूरे शहर में लोगों ने स्वेच्छा से जनता कर्फ्यू का पालन किया, जिससे प्रशासन का मनोबल बढ़ा है। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित होने की संभावना है।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सरकार का कड़ा रुख, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से Corona virus पर फर्जी खबरों को हटाने के निर्देश