Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

झारखंड हाईकोर्ट का कर्मचारी कोरोना संक्रमित, कामकाज 2 दिन तक बंद

हमें फॉलो करें झारखंड हाईकोर्ट का कर्मचारी कोरोना संक्रमित, कामकाज 2 दिन तक बंद
, मंगलवार, 14 जुलाई 2020 (09:11 IST)
रांची। झारखंड उच्च न्यायालय के एक कर्मी के कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद अदालत परिसर में 2 दिन के लिए कामकाज बंद कर दिया गया।
झारखंड उच्च न्यायालय के महापंजीयक कार्यालय ने सोमवार को बताया कि उच्च न्यायालय के एक कर्मी के संक्रमित पाए जाने के कारण सोमवार को अदालत में किसी तरह का कोई काम नहीं हुआ। सोमवार को पूरे परिसर को संक्रमणमुक्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई, जो मंगलवार तक जारी रहेगी।
 
उन्होंने बताया कि एक न्यायाधीश के होमगार्ड का नमूना जांच के लिए लिया गया था। जांच में उसके संक्रमित पाए जाने के बाद अदालत के सभी कार्य निलंबित कर दिए गए हैं।
 
इस दौरान अदालत में न्यायिक या गैर न्यायिक कार्य नहीं हुए। हालांकि वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ही मामलों की सुनवाई की जा रही है, लेकिन कई न्यायाधीश अदालत के अपने कक्ष में बैठकर ही मामलों की सुनवाई करते हैं। ऐसे में संक्रमण के खतरे को देखते हुए इसे भी निलंबित कर दिया गया और पूरे परिसर को संक्रमणमुक्त किया जा रहा है।
 
इससे पूर्व अदालत ने कई याचिकाओं की सुनवाई लंबित होने की वजह से मंगलवार तक के लिए याचिका दाखिल करने पर रोक लगाई थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दक्षिण चीन सागर पर चीन को लगा बड़ा झटका, अमेरिका ने खारिज किया दावा