Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केरल में Corona के 8037 नए मामले, 102 और मरीजों की मौत

हमें फॉलो करें केरल में Corona के 8037 नए मामले, 102 और मरीजों की मौत
, सोमवार, 5 जुलाई 2021 (20:51 IST)
तिरुवनंतपुरम। केरल में सोमवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 8,037 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,81,721 हो गई जबकि 102 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 13,818 पर पहुंच गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 11,346 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 28,66,806 हो गई। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,00,626 हो गई है।

संक्रमण के नए मामलों में त्रिशूर जिले में सर्वाधिक 922 मरीज मिले। इसके बाद पलक्कड़ में 902, मलप्पुरम में 894, कोझीकोड में 758, तिरुवनंतपुरम में 744, कोल्लम में 741, एर्नाकुलम में 713, कन्नूर में 560 और अलाप्पुझा में संक्रमण के 545 नए मामले सामने आए।
ALSO READ: Good news : भविष्य में आम सर्दी-जुकाम जैसा बन सकता है Coronavirus
केरल में अब तक कुल 2,36,36,292 नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है, जिसमें से 80,134 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गई। संक्रमण की दर 10.03 प्रतिशत है। राज्य के विभिन्न जिलों में 3,94,627 लोगों को निगरानी में रखा गया है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CBSE ने 10वीं-12वीं के बोर्ड के लिए नई स्कीम का किया ऐलान