Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केरल में Corona के 13383 नए मामले, 90 मरीजों की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें केरल में Corona के 13383 नए मामले, 90 मरीजों की मौत
, सोमवार, 23 अगस्त 2021 (23:49 IST)
तिरुवनंतपुरम। केरल में सोमवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 13,383 नए मामले सामने आए और 90 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38,27,688 और मृतकों की संख्या बढ़कर 19,584 हो गई। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी मिली।

विज्ञप्ति में बताया गया कि रविवार से 21,942 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर  36,53,008 हो गई, वहीं 1,54,563 मरीजों का उपचार चल रहा है।
ALSO READ: Coronavirus : तीसरी लहर को लेकर चेतावनी, गृह मंत्रालय के पैनल ने PMO को सौंपी रिपोर्ट
राज्य में संक्रमण के सबसे ज्यादा 1,828 नए मामले त्रिशूर जिले से सामने आए हैं। इसके बाद कोझिकोड से 1,633, एर्नाकुलम से 1,566, पलक्कड से 1,503, मलाप्पुरम से 1,497 और कोल्लम से 1,103 मामले सामने आए। विज्ञप्ति में बताया गया कि नए संक्रमित मरीजों में 81 स्वास्थ्य कर्मी हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बहुत बुरा है तालिबान, नाउम्मीदी में आरजू दिनभर कमरे में रोती रहीं...