Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केरल में संक्रमण के 45,449 नए मामले, तमिलनाडु में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2 लाख के पार

Advertiesment
हमें फॉलो करें केरल में संक्रमण के 45,449 नए मामले, तमिलनाडु में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2 लाख के पार
, रविवार, 23 जनवरी 2022 (23:48 IST)
देश के कई राज्यों में कोरोनावायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले एक दिन में केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 45,449 नए मामले सामने आए। उधर तमिलनाडु में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर दो लाख के पार पहुंच गई। महाराष्ट्र में कोरोनावायरस संक्रमण के 40,805 नए मामले, 44 मरीजों की मौत हुई। 
 
नहीं रुक रही रफ्तार : केरल के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को जारी एक बुलेटिन में कहा कि नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 56,20,151 हो गए। विभाग ने कहा कि महामारी से 77 और मौतें हो गईं जिससे मृतकों की संख्या 51,816 पर पहुंच गई।
 
तमिलनाडु में 30 हजार मामले : तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 30,580 नए मामले सामने आए जिससे कुल मामले बढ़कर 31.33 लाख हो गए। राज्य में कोविड-19 से 33 और मरीजों की मौत हो गई। तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार अभी 2,00,954 मरीज उपचाराधीन हैं।
 
महाराष्ट्र में नहीं आया ओमिक्रॉन मामला : महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 40,805 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 75,07,225 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
 
उन्होंने कहा कि पिछले एक दिन में महामारी से 44 मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या 1,42,115 हो गई है। अधिकारी ने बताया कि आज कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से जुड़ा कोई मामला सामने नहीं आया।
 
उन्होंने कहा कि मुंबई में रविवार को संक्रमण के 2,550 नए मामले सामने आए और 13 मरीजों की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी कोविड-19 के 2,93,305 मरीज उपचाराधीन हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर में 2665 नए कोरोना केस, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय वायरस से संक्रमित