Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जब 81 साल की कुलवंत कौर ने दी कोरोना को मात

हमें फॉलो करें जब 81 साल की कुलवंत कौर ने दी कोरोना को मात
webdunia

नवीन रांगियाल

कहते हैं हौंसला बुलंद हो तो मौत को भी मात दी जा सकती है। कोरोना के इस संकट में यह बात भी साब‍ित हो गई है। जब आपने ठान रखा हो क‍ि ज‍ीतना है तो फि‍र कोई नहीं हरा सकता। इसका उदाहरण है क‍ि पंजाब की एक 81 साल की मह‍िला।

दरअसल पंजाब के मोहाली जिले की रहने वालीं 81 वर्षीय कुलवंत निर्मल कौर को कोराना हो गया था। वही
कोरोना ज‍िसने देश दुन‍िया में तबाही मचा रखी है। कई लोगों की मौत हो चुकी है, लेक‍िन कुलवंत कौर ने उसे भी हरा दि‍या और वो फि‍र से अपनों के बीच लौट आई।

मीड‍िया र‍िपोर्ट के मुताब‍िक 81 साल की कुलवंत को डायबिटीज, हाइपरटेंशन के साथ-साथ उन्‍हें पांच स्टेंट्स लगे हैं। ऐसी स्‍थि‍त‍ि में उन्‍हें कोरोना के संक्रमण हो गया। ऐसे में उनके बचने की उम्‍मीद बेहद कम रह गई थी। डॉक्‍टर पूरा प्रयास कर रहे थे

लेक‍िन कुलवंत ने हार नहीं मानी, वो जूझती रही। और एक द‍िन आया क‍ि वो ठीक हो गई। सोमवार को उन्‍हें यहां के मैक्स हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर द‍िया गया।

इस महामारी से जब कुलवंत ने जंग जीत ली तो उन्होंने सभी डॉक्टर्स, नर्सों और जिंदगी बचाने की दुआ करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद कहा। लोगों का कहना है कि यह किसी करिश्मे से कम नहीं है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Ground Report : Corona हो या चिलचिलाती धूप, इन्हें तो हर हाल में काम करना ही है...