Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ग्राहक की रईसी ने बढ़ाई दुकानदार की मुसीबत, 52 हजार की शराब बेचने पर दर्ज हुआ मामला

हमें फॉलो करें ग्राहक की रईसी ने बढ़ाई दुकानदार की मुसीबत, 52 हजार की शराब बेचने पर दर्ज हुआ मामला
, मंगलवार, 5 मई 2020 (18:45 IST)
सोमवार को जब लॉकडाउन के बीच शराब दुकानें खुलीं तो लोगों की भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए उन टूट पड़ी। देश के लगभग सारे राज्यों से शराब दुकानों और ठेकों के बाहर लगी भीड़ की तस्वीरें सामने आईं। इसी बीच सोशल मीडिया पर शराब खरीदारी का एक बिल वायरल हुआ। इसमें किसी शख्स ने 52 हजार से ज्यादा की शराब खरीद ली।

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक यह बिल बेंगलुरू का बताया जा रहा है। इस बिल में खरीदार को रईसी दिखाना महंगा पड़ा। 52,841 रुपए के शराब बिल ने विक्रेता और खरीदार दोनों की परेशानी को बढ़ा दिया। खबर के मुता‍बिक कर्नाटक एक्साइज डिपार्टमेंट ने विक्रेता के खिलाफ अनुमति सीमा कहीं अधिक माल बेचने का मामला दर्ज किया है।
webdunia

जिस खरीदार ने सोशल मीडिया पर बिल पोस्ट किया है, उसकी पहचान नहीं हो पाई है। विभाग का नियम है कि खुदरा शराब के आउटलेट प्रतिदिन एक ग्राहक को 2.6 लीटर से अधिक भारतीय निर्मित विदेशी शराब (IMFL) या 18 लीटर बीयर नहीं बेची जा सकती है।

खबर के मुताबिक दुकानदार अब यह दलील दे रहा है कि 52 हजार 841 रुपए की शराब को एक आदमी ने नहीं, बल्कि 8 आदमियों ने खरीदा था। इन आठों आदमियों ने पैमेंट एक कार्ड से किया और एक ही में बिल बनाया गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार ने गंवाई सुबह की बढ़त, सेंसेक्स 261 अंक टूटकर 31,453 पर हुआ बंद