Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Coronavirus: बांग्लादेश में सोमवार से 7 दिनों के लिए Lockdown, फैक्टरियां खुली रहेंगी

हमें फॉलो करें Coronavirus: बांग्लादेश में सोमवार से 7 दिनों के लिए Lockdown, फैक्टरियां खुली रहेंगी
, शनिवार, 3 अप्रैल 2021 (15:59 IST)
ढाका। बांग्लादेश में कोविड-19 के मामलों और मौतों में इजाफे के मद्देनजर सरकार ने सोमवार से देश में 1 सप्ताह के लिए लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है। 'ढाका ट्रिब्यून' के अनुसार सड़क परिवहन मंत्री ओबैदुल कादर ने शनिवार को यहां मीडिया से बातचीत में यह घोषणा की।

 
सरकारी आंकड़ों के अनुसार बांग्लादेश में शुक्रवार को कोरोनावायरस के 1 दिन में सर्वाधिक 6,830 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,24,594 हो गई। वहीं पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 50 और मरीजों की मौत हुई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 9,155 पर पहुंच गई।
 
सत्तारूढ़ आवामी लीग के महासचिव कादर ने कहा कि कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने सोमवार से 7 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है, क्योंकि देश में कोरोनावायरस के मामले और उससे होने वाली मौतें बढ़ रही हैं।

webdunia

उन्होंने कहा कि हालांकि यह आदेश जरूरी एवं आपात सेवाओं पर लागू नहीं होगा। खबर के अनुसार फैक्टरियां खुली रहेंगी और श्रमिक स्वच्छता के नियमों का पालन करते हुए पालियों में काम करेंगे। 'ढाका ट्रिब्यून' के अनुसार जन प्रशासन राज्यमंत्री फरहाद हुसैन ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सभी कार्यालय एवं अदालते बंद रहेंगी जबकि कारखाने एवं मिलें पालियों में चलती रहेंगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वानखेड़े स्टेडियम के 10 कर्मचारी कोविड से संक्रमित, बदल सकता है IPL मैचों का स्थान