Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Lockdown में ममता से 'डिस्टेंसिंग', नवजात को रोता हुआ छोड़ा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Lockdown में ममता से 'डिस्टेंसिंग', नवजात को रोता हुआ छोड़ा
, शनिवार, 16 मई 2020 (23:15 IST)
इंदौर। कोरोना (Corona) लॉकडाउन (Lockdown) में जहां लोगों को सुरक्षित रहने के लिए घर में रहने की सलाह दी जा रही है, वहीं शनिवार को एक नवजात को किसी अज्ञात महिला ने मरने के लिए छोड़ गया। हालांकि किस्मत से लोगों की उस पर नजर पड़ गई और उसकी जान बच गई। 
 
यह मामला इंदौर के राऊ पुलिस थाना क्षेत्र का है, जहां ट्रांसफॉर्मर कंपनी के पास कोई अज्ञात एक नवजात बच्ची को तारों के पास छोड़कर चला गया। सब-इंस्पेक्टर अनिला पाराशर ने बताया कि संजय नगर निवासी सविता नामक महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वह सुबह बोरिंग पर पानी भरने के लिए गई थी। तभी उसने देखा कि तारों के पास एक मासूम बिलख रही है, उस समय उसके आसपास कुछ लोग भी खड़े हुए थे। 
webdunia
एसआई पाराशर के मुताबिक इस महिला ने पुलिस को बताया कि उसने रोती हुई लड़की को उठा लिया और पुलिस को इस संबंध में सूचना दी। पुलिस ने धारा 317 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है और इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुंबई में Corona संक्रमण के 884 नए मामले, 41 की मौत