Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ग्वालियर, मुरैना में कोरोना विस्फोट के बाद ग्राउंड जीरो पर पहुंचे CM शिवराज, मरीजों के साथ अफसरों का बढ़ाया हौसला

Advertiesment
हमें फॉलो करें Coronavirus
webdunia

विकास सिंह

, शनिवार, 11 जुलाई 2020 (18:46 IST)
मध्यप्रदेश में ग्वालियर-चंबल के कई जिलों में कोरोना विस्फोट के बाद अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह खुद स्थितियों का जायजा लेने के लिए ग्राउंड जीरो पर पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर में डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में कोरोना की समीक्षा कर अधिकारियों को अहम निर्देश दिए। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में ग्वालियर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं, इसके लिए क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखकर काम करें और यह पूरी तरह सुनिश्चित करें कि संक्रमण बिल्कुल नहीं फैलना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाजार खुले रहें परंतु बाजारों में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। हर व्यक्ति अनिवार्य रूप से मास्क पहने, एक-दूसरे के बीच पर्याप्त दूरी बनाकर रखें, यहां वहां न थूकें तथा अन्य सभी सावधानियां बरतें।
webdunia
4000 बिस्तरों की व्यवस्था सुनिश्चित करें : मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि कोरोना के इलाज के लिए चयनित अस्पतालों एवं आइसोलेशन सेंटर्स में कम से कम 4000 बिस्तरों की व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही अस्पतालों में ऑक्सीजन सहित सभी चिकित्सकीय इंतजाम पुख्ता होने चाहिए। अन्य बीमारियों के इलाज के लिए भी अस्पताल निर्धारित रहे।

बैठक में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए पूल सैंपलिंग का काम प्रमुखता से किया जा रहा है। अब तक जिले में लगभग 9000 पूल सैंपल कराए गए हैं, जिनमें मात्र 25 कोरोना संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों की कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री भी ट्रेस की गई है। इससे स्पष्ट है कि जिले में सामुदायिक संक्रमण जैसी कोई स्थिति नहीं है।
webdunia
जिले में संक्रमण का प्रतिशत 2.8 : कलेक्टर ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण का प्रतिशत 2.8 है। अब तक कुल 29000 कोरोना मरीजों की जांच हो चुकी है। जिले में संचालित 30 फीवर क्लीनिक में स्वास्थ्य जांच प्रमुखता से कराई जा रही है। संक्रमित क्षेत्रों में वार्ड समितियों का सहयोग लिया जा रहा है। जो बिना मास्क के घूमते मिलते हैं उन्हें जागरूक कर उनसे कोरोना वारियर्स के रूप में सेवा कार्य लिया जा रहा है।
 
15 जुलाई तक सर्वे करें पूरा : समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने निर्देश दिए कि किल कोरोना अभियान के अंतर्गत चल रहे सर्वे की गति बढ़ाई जाए तथा 15 जुलाई तक सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया जाए। जिन मरीजों में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं उनकी जांच की जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किल कोरोना अभियान के अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। हम एक-एक कोरोना मरीज की पहचान कर, उनका इलाज कर प्रदेश को कोरोना मुक्त करेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महिला, पुरुष ने की आत्महत्या, 8 माह की बच्ची बेसुध मिली