Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Madhya Pradesh Coronavirus Update : मध्यप्रदेश में मिले 796 नए संक्रमित, 32405 ने दी Corona को मात

Advertiesment
हमें फॉलो करें Madhya Pradesh Coronavirus Update : मध्यप्रदेश में मिले 796 नए संक्रमित, 32405 ने दी Corona को मात
, शनिवार, 15 अगस्त 2020 (01:02 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में आज 796 कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमित सामने आए हैं। इन मरीजों को मिलाकर राज्य में अब तक 43414 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। हालांकि इनमें से 32405 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर घर जा चुके हैं। इस महामारी के चलते प्रदेश में अब तक 1081 लोगों की जान जा चुकी है।
 
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार आज 20126 सैंपल की जांच रिपोर्ट में 796 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन मरीजों को मिलाकर राज्य में अब इनकी संख्या 43414 हो चुकी है। इनमें से 32405 मरीज कोरोना की जंग जीतकर अपने घर चले गए हैं, जबकि वर्तमान में 9928 कोरोना संक्रमित लोगों का उपचार राज्य के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।राज्य में 1081 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

हॉटस्पॉट के रूप में उभरे इंदौर जिले में आज कोरोना के 157 नए मामले सामने आए और इन्हें मिलाकर संक्रमितों की संख्या अब 9414 हो गई। राहत की खबर यह है कि यहां 6191 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर पहुंच गए हैं। जिले में इस महामारी से 341 मरीजों की जान जा चुकी है। वर्तमान में 2882 कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार अस्पताल में चल रहा हैं।

भोपाल जिले में आज 68 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इन मरीजों को मिलाकर अब इनकी संख्या 8139 पहुंच गई। भोपाल जिले में अब तक मिले संक्रमितों में से 6230 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर चले गए हैं। भोपाल जिले में अभी भी 1672 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। इस महामारी के कारण भोपाल जिले में अब तक 237 लोगों की मौत हो चुकी है।
इसके अलावा ग्वालियर जिले में 54, जबलपुर जिले में 92, मुरैना में 23, उज्जैन में 14, खरगोन में 31, बड़वानी में 15, सागर में 9, नीमच में 9, रतलाम में 28, खंडवा में 9, मंदसौर में 14, देवास में 2, विदिशा में 33, राजगढ़ में 7, रायसेन में 6, सीहोर में 10, दमोह में 7, बैतूल, होशंगाबाद 21, कटनी 15, छिंदवाड़ा में 8 कोरोना संक्रमित मिले।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Coronavirus पर पुस्तक का ई-विमोचन करेंगे मुकेश अंबानी, नीता