Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

MP में फिर पैर पसार रहा है Corona, सामने आए 1209 नए मरीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें MP में फिर पैर पसार रहा है Corona, सामने आए 1209 नए मरीज
, बुधवार, 18 नवंबर 2020 (23:12 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में नवंबर माह की शुरुआत में कोरोना के मरीजों की संख्या घटने का क्रम जारी था, लेकिन पिछले 3-4 दिनों से कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण में वृद्धि दर्ज की जा रही है और बुधवार को 1209 नए मरीज मिले।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 22815 सैंपल की जांच में 1209 कोरोना संक्रमित मिले और संक्रमण की दर 5.2 प्रतिशत रही। इसके पहले कल 922 नए मरीज मिले थे। नए मरीजों के मिलने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,86,655 हो गई है। आज 13 संक्रमितों की मृत्यु के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3115 हो गया है।

आज नए मरीज मिलने की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीज कम यानी 918 रहे और अब तक कुल 1,74,202 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में सक्रिय मामले बढ़कर 9338 हो गए हैं। सबसे अधिक सक्रिय मामले इंदौर जिले में 2032 और भोपाल जिले में 1849 हैं। ग्वालियर और जबलपुर जिलों में इनकी संख्या क्रमश: 725 और 640 है। वर्तमान में राज्य के सभी 52 जिलों में सक्रिय मामले हैं।

नए मामले सामने आने के क्रम में इंदौर जिले में 194, भोपाल में 238, ग्वालियर में 123, जबलपुर में 44, खरगोन में 18, सागर में 40, उज्जैन में 27, धार में 22, शिवपुरी में 20, रतलाम में 53, रीवा में 26, बैतूल में 12, सतना में 22, विदिशा में 34 और हरदा जिले में 18 संक्रमित मिले हैं।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शिवराज सिंह चौहान के ससुर घनश्यामदास मसानी का भोपाल में निधन