Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महाराष्‍ट्र में बेकाबू हुआ कोरोना, 10 मंत्री और 20 से ज्यादा विधायक संक्रमित

हमें फॉलो करें महाराष्‍ट्र में बेकाबू हुआ कोरोना, 10 मंत्री और 20 से ज्यादा विधायक संक्रमित
, शनिवार, 1 जनवरी 2022 (11:40 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना एक बार फिर बेकाबू होता नजर आ रहा है। राज्य में एक दिन में 8000 से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं। 10 मंत्री और 20 से ज्यादा विधायक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने बताया कि राज्य में 10 मंत्री और 20 से अधिक विधायक कोविड संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर राज्य में कोविड मरीजों की संख्या बढ़ती रही तो सरकार को और प्रतिबंध लगाने पड़ सकते हैं।
 
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र में कोविड-19 के 8 हजार 67 नए मामले आए, जो गुरुवार के मुकाबले 2 हजार 699 मामले अधिक हैं। इनमें 4 ओमिक्रोन के मामले शामिल हैं। इस दौरान महाराष्ट्र में संक्रमण के चलते 8 लोगों की मौत हुई है, जबकि 1766 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं
 
राज्य में फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 24 हजार 509 है, जबकि अब तक 65 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोना वायरस के 24 घंटों में कोरोना के 22,775 नए मरीज मिले हैं जबकि 220 लोग मारे जा चुके हैं। देश में ‘ओमीक्रोन’ के 161 नए मामले सामने आने के बाद इस कोरोना वैरिएंट के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,431 हो गई है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नए साल के पहले दिन कोरोना का कहर, 24 घंटे में 22,775 नए मरीज, 1431 ओमिक्रॉन संक्रमित