Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Tuesday, 1 April 2025
webdunia

Coronavirus : महाराष्ट्र में कोरोना के 2994 नए मामले, 7 और मरीजों की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें coronavirus
, शुक्रवार, 8 जुलाई 2022 (23:51 IST)
मुंबई/शिमला/श्रीनगर। महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 2994 नए मामले सामने आए और महामारी से 7 मरीजों की मौत हो गई। इसी दौरान हिमाचल प्रदेश में 191 नए मामले सामने आए और जम्मू कश्मीर में 101 नए संक्रमित पाए गए।

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 79,98,673 हो गई है और मृतकों की संख्या 1,47,971 पर पहुंच गई है। महामारी से पिछले एक दिन में मुंबई और वसई-विरार में दो-दो तथा ठाणे, रायगढ़ और औरंगाबाद में एक-एक मरीज की मौत हुई।

इस बीच हिमाचल प्रदेश में संक्रमण के 191 नए मामले सामने आए और एक व्यक्ति की मौत हो गई। जम्मू-कश्मीर में 101 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल मामले बढ़कर 4,55,807 हो गए। केंद्र शासित प्रदेश में पिछले एक दिन में कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

झारखंड में स्कूल जा रही 12 वर्षीय बच्ची से गैंगरेप, जंगल में छोड़कर फरार हो गए अपराधी