नई दिल्ली। महाराष्ट्र की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा एकनाथ गायकवाड़ कोरोना संक्रमित पाई गई है। उनमें कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं और उन्होंने खुद को क्वारंनटाइन कर लिया है।
वर्षा ने ट्वीट कर कहा कि पहली बार हल्के लक्षण महसूस करने के बाद मैने कल शाम कोरोना टेस्ट कराया, मुझे आज पता चला कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लक्षण अपेक्षाकृत हल्के हैं। मैं ठीक हूं और खुद को आइसोलेट कर लिया है। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मुझसे संपर्क में आए हैं, उन्हें सावधान रहने की आवश्यकता है।
वर्षा गायकवाड़ ने सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा में जारी शीतकालीन सत्र में भी भाग लिया था।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस के 1,426 नए मामले आए तथा 21 मरीजों की मौत हो गई। नए मरीजों में 26 लोग वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित हैं।
राज्य में अब संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 66,59,314 हो गई। वैसे कल की तुलना में आज कोविड-19 के 222 कम मामले सामने आए हैं। मृतक संख्या बढ़कर 1,41,454 हो गई। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 10000 को पार कर 10,441 तक पहुंच गई है जो नए मरीजों एवं ठीक हो रहे मरीजों के बीच के बढ़ते अंतर को दिखाता है।