Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

महाराष्ट्र में 53,605 नए मामले, 864 मरीजों ने तोड़ा दम, UP में 34,731 ने जीती कोरोना से जंग

हमें फॉलो करें महाराष्ट्र में 53,605 नए मामले, 864 मरीजों ने तोड़ा दम, UP में 34,731 ने जीती कोरोना से जंग
, रविवार, 9 मई 2021 (00:25 IST)
महाराष्ट्र में कोरोना महामारी का असर कुछ हद तक कम होता नज़र आ रहा है। हालांकि अभी भी तमाम पाबंदियों के बावजूद 50 हज़ार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं।

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 53,605 नए मामले सामने आए, जबकि इतने ही वक्त में 82,266 कोरोना मरीज़ इस बीमारी से ठीक हो गए। इस दौरान राज्य में 864 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इन नए मामलों के साथ महाराष्ट्र में अब कोरोना के कुल मामले 50 लाख 53 हज़ार 336 तक पहुंच गए हैं और मौतों का कुल आंकड़ा अब 75,277 हो गया है। राज्य में अब तक 43 लाख 47 हजार 592 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर ठीक हो चुके हैं।
UP में 24 घंटे में 34,731 ने जीती कोरोना की जंग : उत्तरप्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान 34 हजार 731 लोगों ने जानलेवा वायरस के खिलाफ जंग जीत ली है जिसके साथ प्रदेश में अब तक 12 लाख 19 हजार 409 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर कर स्वस्थ जीवन जी रहे हैं।
 
अपर मुख्य सचिव ‘सूचना’ नवनीत सहगल ने शनिवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 26,847 नए मामले आए हैं जबकि 34,731 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। प्रदेश में अब तक 12,19,409 कोविड मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या 2,45,736 है, जो 1 मई के कुल एक्टिव केस 3,01,833 से 60,000 कम है।
 
उन्होने बताया कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 2,23,155 कोविड-19 के टेस्ट किए गए हैं तथा अब तक 4,27,24,205 कोविड-19 के टेस्ट किए जा चुके हैं। जिलों से आज लगभग 84,000 सैम्पल आरटीपीसीआर के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि 1,93,426 कोविड मरीज होम आइसोलेशन में हैं तथा 8,759 कोविड मरीज निजी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं।
ALSO READ: PM मोदी ने योरपीय परिषद की बैठक में लिया हिस्सा, विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में हुए शामिल
सहगल ने बताया कि प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 3,44,35,246 घरों के 16,60,02,220 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 18 से 44 वर्ष वाले लोगों के साथ-साथ 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का वैक्सीनेशन चल रहा है। अब तक 1,08,55,900 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई तथा पहली डोज वाले लोगों में से 27,31,279 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। इस प्रकार कुल 1,35,87,179 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है।
 
प्रदेश में 18 से 44 वर्ष वाले लोगों को कल 15,966 तथा अब तक 1,01,923 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि कोविड प्रोटोकाल का पालन कराने के लिए अब वैक्सीनेशन सभी आयु वर्गों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण आवश्यक कर दिया गया है। सोमवार से प्रदेश के सभी 18 नगर निगमों तथा गौतमबुद्धनगर में भी 18-44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण प्रारंभ हो जाएगा।
 
सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद तथा बरेली जिलों का दौरा किया और मुरादाबाद में इन्ट्रीग्रेटेड कंट्रोल कमाण्ड सेंटर का निरीक्षण किया।

उन्होने कोविड के संबंध में जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक भी की। मुख्यमंत्री प्रदेश में चलाए जा रहे सर्विलांस के कार्य को स्वयं देखने के लिए मुरादाबाद के गांव में भी गए। उन्होंने बताया कि एग्रेसिव टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की नीति के कारण एक सप्ताह में कुल एक्टिव केसों में 60 हजार की कमी आई है, जो प्रदेश के लिए उत्साहवर्द्धन है। आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या और बढ़ाने के लिए 14 नई मशीने भी क्रय की गई हैं। इसके साथ-साथ जिलों द्वारा भेजे जाने वाले आरटीपीसीआर के सैम्पलों के लक्ष्य को भी बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक टेस्ट करते हुए कोविड संक्रमित लोगों को पहचान कर उनका इलाज किया जा रहा है।
 
राजस्थान में नए मामले :  राजस्थान में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17,987 नए मामले सामने आये जबकि संक्रमण से और 160 मरीजों की मौत हुई है। राज्य में फिलहाल 1,99,307 संक्रमित मरीज उपचाराधीन हैं। इस घातक वायरस से अब तक कुल 5,506 लोगों की जान जा चुकी है। चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटेे में 17,987 और संक्रमित मिले है। इसमें राजधानी जयपुर में सबसे अधिक 4202, जोधपुर में 1852, उदयपुर में 1032 व अलवर में 1003 नये रोगी शामिल हैं। इसके अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में और 17,667 मरीज ठीक हुए हैं।

दिल्ली में 17 हजार से ज्यादा मामले : दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 से 332 और मौतें हुईं और संक्रमण के 17,364 नए मामले सामने आए। यह लगातार तीसरा दिन है जब संक्रमण दर 25 प्रतिशत से नीचे रही। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। पिछले 6 दिनों में यह 5वीं बार है कि यहां कोरोना वायरस के रोजाना मामले 20000 से नीचे रहे हैं।

सरकारी आंकड़े के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 19,832 , बृहस्पतिवार को 19,133 ,बुधवार को 20,960 , मंगलवार को 19,953 , सोमवार को 18,043, रविवार को 20,394, शनिवार को 25,219, शुक्रवार को 27,047, पिछले गुरुवार 24,235, और पिछले बुधवार को 25,986 नए मामले सामने आए थे। बुलेटिन के अनुसार आज संक्रमण दर 23.34 प्रतिशत रही, जो 16 अप्रैल के बाद से सबसे कम है। उस दिन संक्रमण दर 19.7 फीसद थी। उसके अगले दिन 17 अप्रैल को यह 24.6 फीसद थी। आंकड़े के हिसाब से राजधानी में शुक्रवार को संक्रमण दर 24.92 फीसदी, गुरुवार को 24.29 प्रतिशत, बुधवार को 26.37 फीसदी, मंगलवार को 26.73 और सोमवार को 29.56 फीसदी, रविवार को 28.33 प्रतिशत, शनिवार को 31.6 प्रतिशत, शक्रवार को 32.7 फीसद और पिछले बृहस्पतिवार को 32.8 प्रतिशत थी।

यहां 22 अप्रैल को सर्वाधिक 36.2 फीसद संक्रमण दर थी। अब 87,907 मरीजों का इलाज चल रहा है । पिछले 24 घंटे में 20,900 मरीज ठीक हुए हैं। यहां अबतक 12.03 लाख से अधिक लोग या तो ठीक हो गए हैं या पलायन कर गए हैं। बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों में 17,364 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,10,231 हो गई। महानगर में 332 और लोगों की बीमारी से मौत होने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 19,071 हो गई।
 
बुलेटिन के अनुसार, शहर में कोरोना वायरस रोगियों के लिए 22,289 अस्पताल के बेड में से केवल 2,451 खाली हैं। 49,865 मरीज गृह पृथक-वास में हैं और निरूद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 51,338 हो गई है। यहां पिछले 24 घंटे में 74,384 परीक्षण हुए। शुक्रवार को 79,800 लोगों को टीका लगाया गया।
 
बिहार में जदयू विधान पार्षद समेत 76 की मौत : बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के चलते जदयू के एक विधान पार्षद समेत 76 लोगों की मौत के बाद राज्य में महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या 3,215 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के अनुसार कल से 12,948 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। इस दौरान 14,902 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद उपचाराधीन रोगियों की संख्या दो हजार तक गिरकर 1.12 लाख रह गई है।
 
मृतकों में जदयू के विधान पार्षद तनवीर अख्तर भी शामिल हैं, जिन्होंने कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद यहां आईजीआईएमएस अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह एक महीने से भी कम समय में कोविड-19 से जान गंवाने वाले राज्य विधान परिषद के दूसरे सदस्य हैं। लगभग 15 दिन पहले भाजपा विधान पार्षद हरिनारायण चौधरी का महामारी से निधन हो गया था।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अख्तर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। राज्य में पिछले साल मार्च से लेकर अब तक 58.02 लाख लोग कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें से 46.40 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में 79.27 लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है। 
 
पंजाब के मामले : पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को 171 लोगों की मौत के बाद इस बीमारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 10,315 हो गई। संक्रमण के 9,100 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 4,33,689 हो गई है। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार राज्य में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 71,948 है।
 
गुजरात में 11 हजार से ज्यादा मामले : गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,892 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,69,928 हो गई। इसके अलावा, 119 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 8,273 तक पहुंच गई है। अधिकारी ने कहा कि दिनभर में कम से कम 14,737 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 5,18,234 हो गई है। राज्य में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 1,43,421 है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी लापरवाही : मरीज का लावारिस में अंतिम संस्कार, बेटी ने CM योगी से लगाई थी गुहार