Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नियमों की खुलेआम धज्जियां, दिल्ली के कई मार्केट फिर बंद

हमें फॉलो करें नियमों की खुलेआम धज्जियां, दिल्ली के कई मार्केट फिर बंद
, बुधवार, 30 जून 2021 (14:28 IST)
नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली जिला प्रशासन ने कोविड-19 सबंधी प्रोटोकॉल का उल्लंघन किए जाने के कारण लक्ष्मी नगर मुख्य बाजार और कुछ निकटवर्ती बाजारों को 5 जुलाई तक बंद कर दिया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पूर्व जिला) की अध्यक्ष सोनिका सिंह ने मंगलवार को जारी आदेश में कहा कि लक्ष्मी नगर में बाजार संघ और मुख्य बाजार के दुकानकार बड़ी संख्या में लोगों के आने के कारण पिछले रविवार (27 जून) को कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल (का पालन) सुनिश्चित करने से नाकाम रहे।

 
आदेश में कहा गया कि लक्ष्मी नगर के मुख्य बाजार में कोविड-19 प्रोटोकॉल के दिशा-निर्देशों/निर्देशों का उल्लंघन किया गया है जिसके कारण तेजी से कोरोनावायरस फैलने का खतरा है। लक्ष्मी नगर के मुख्य बाजार का बाजार कल्याण संघ कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने में नाकाम रहा।
 
इसमें कहा गया है कि जनता के व्यापक हित में वायरस को फैलने से रोकने के लिए तत्काल और कड़े कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। जो बाजार 5 जुलाई तक बंद रहेंगे, उनमें विकास मार्ग से लेकर किसान कुंज में लवली पब्लिक स्कूल तक लक्ष्मी नगर मुख्य बाजार तथा मंगल बाजार, विजय चौक, सुभाष चौक, जगतराम पार्क, गुरु रामदास नगर जैसे आस-पास के बाजार शामिल हैं। आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की दुकानों को छोड़कर शेष सभी दुकानों पर प्रतिबंध लागू रहेंगे। दिल्ली में 19 अप्रैल से 30 मई तक पूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया था। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन बाजारों को 7 जून से ही पुन: खोलने की अनुमति दी गई।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पेंशन कानून में बदलाव, जानिए क्या होता था 50 साल पुराने कानून में