इंदौर। मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के गढ़ बन चुके इंदौर (Indore News) में अब तक जान गंवाने वालों का आंकड़ा 500 के पार चला गया है जबकि संक्रमितों की संख्या 20 हजार के नजदीक पहुंच गई है। कोरोना के कहर से शहर को बचाने के लिए सोमवार को व्यापारी संगठनों ने 2 बड़े फैसले लिए हैं। कलेक्टर मनीष सिंह के साथ हुई व्यापारी संगठनों की बैठक में तय किया गया कि अब इंदौर के प्रमुख बाजार रोजाना शाम 6 बजे बंद हो जाएंगे जबकि शनिवार और रविवार को सेल्फ लॉकडाउन रहेगा।
व्यापारिक संगठन की पहल अनुकरणीय है क्योंकि कोरोनावायरस की चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन ही श्रेष्ठ विकल्प है। सराफा बाजार एसोसिएशन ने स्वयं पहल करके बाजार की गाइड लाइन तय की है, जिसके अनुसार बाजार के खुलने, बंद करने के अलावा शनिवार और रविवार को सेल्फ लॉकडाउन किया गया है। सराफा एसोसिएशन की पहल का अनुसरण करते हुए अन्य संगठन भी आगे आए हैं।
सोमवार को व्यापारिक संगठनों की कलेक्टर के साथ हुई बैठक में सभी ने शनिवार और रविवार को बाजार बंद रखे जाने पर सहमति जताई। संगठनों के पदाधिकारी लेफ्ट राइट आधार पर व्यापार संचालित करने पर सहमत है। संगठनों ने कहा कि अनलॉक किए जाने के बाद जिस तेजी से संक्रमण फैला है, वह काफी चिंताजनक है। अब तक शहर में 505 मौतें कोरोना के कारण हो चुकी है। व्यापारिक संगठनों ने कहा कि हम प्रशासन के हर कदम का सहयोग करने को तत्पर है।
लॉकडाउन की जिम्मेदारी संगठनों ने ली : उक्त बैठक में 22 व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में सभी एसोसिएशन ने अपने बाजार शाम 6 बजे बन्द करने का निर्णय लिया। साथ ही शनिवार रविवार अपने प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से लाकडाउन रखने का निर्णय लिया। यह सेल्फ लॉक डाउन है बाजार बंद करवाने की जिम्मेदारी व्यापारी संगठनों ने अपने उपर ली।
बैठक में इन संगठनों ने हिस्सा लिया : कोरोना के बढ़ते संक्रमण और कोरोना चेन को तोड़ने के लिए शहर के जिन प्रमुख व्यापारी संगठनों ने हिस्सा लिया, वे हैं महारानी रोड व्यापारी एसोसिएशन, कोठारी मार्किट व्यापारी एसोसिएशन, रोड व्यापारी एसोसिएशन, महाराजा कॉम्पलेक्स व्यापारी एसोसिएशन, राम प्याउ व्यापारी, एसोसिएशन, सपना संगीता व्यापारी, एसोसिएशन, ग्रेनाइट एंड मार्बल एसोसिएशन, नमकीन क्लस्टर, हार्डवेयर एसोसिएशन, लोहा मंडी व्यापारी एसोसिएशन, अनाज तिलहन व्यापारी संघ, रानीपुरा व्यापारी एसोसिएशन, ट्रांसपोर्ट पार्सल व्यापारी एसोसिएशन, एलोरा प्लाजा व्यापारी संघ, महारानी रोड़ इलेक्ट्रिक एसोसिएशन, एमटीएच कंपाउंड संघ, देवी अहिल्या साउंड संघ।
जेल रोड व्यापारियों ने भी किया समर्थन : दिन में कलेक्टोरेट में हुई व्यापारी संगठनों की बैठक के बाद शाम को रेसीडेंसी पर जेल रोड़ व्यापारी संघ की बैठक हुई। अन्य व्यापारी संगठनों द्वारा लिए गए फैसले का स्वागत करते हुए जेल रोड़ संगठन ने भी पूर्ण समर्थन व्यक्त किया। सनद रहे कि कोरोना के कारण शहर में 505 मौतों के अलावा 19937 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। नए सक्रमितों का आंकड़ा पहले 300 के पार हुआ, जो अब 400 के पार जा पहुंचा है।