Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अरविंद केजरीवाल के फैसले पर मायावती ने उठाए सवाल, मोदी सरकार से दखल देने की मांग

हमें फॉलो करें अरविंद केजरीवाल के फैसले पर मायावती ने उठाए सवाल, मोदी सरकार से दखल देने की मांग
, सोमवार, 8 जून 2020 (11:56 IST)
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष और उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा कोरोना संकट के दौरान अपने यहां के अस्पतालों को केवल दिल्लीवासियों के लिए आरक्षित करने के फैसले की निंदा करते हुए केंद्र से इसमें हस्तक्षेप की मांग की है।
webdunia
मायावती ने सोमवार को एक ट्वीट में केजरीवाल सरकार पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है। यहाँ पूरे देश से लोग अपने जरूरी कार्यों से आते रहते हैं। ऐसे में यदि कोई व्यक्ति अचानक बीमार पड़ जाता है तो उसको यह कहकर कि वह दिल्ली का नहीं है, दिल्ली सरकार क्या उसका इलाज नहीं होने देगी? यह अति-दुर्भाग्यपूर्ण है। बसपा अध्यक्ष ने इस मामले में केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि केन्द्र को इसमें जरूर दखल देना चाहिए।
 
गौरतलब है कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने कोरोना संकट के दौरान सभी सरकारी तथा निजी अस्पतालों को दिल्लीवासियों के लिए आरक्षित करने का फैसला किया है।
 
मायावती ने एक अन्य ट्वीट में अनलॉक-1 के तहत धार्मिक स्थल तथा कुछ अन्य प्रतिष्ठान खोले जाने के मद्देनजर लोगों को नियमों का सख्ती से पालन करने की सलाह भी दी।
 
उन्होंने कहा कि अनलॉक-1 के तहत आज से जो भी स्थल व बाजार आदि खोले जा रहे हैं, वहां जाने के लिए लोगों को सरकारी नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए। यदि बहुत जरूरी है, तभी वहां जाएं वरना जाने से बचें। बसपा की उनके हित में यही सलाह है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमित शाह की बिहार जनसंवाद रैली, यूजर्स ने 72000 LED के खर्च पर उठाए सवाल