Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गुना में दर्दनाक हादसा, मजदूरों से भरे कंटेनर से बस की टक्कर, 8 की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें गुना में दर्दनाक हादसा, मजदूरों से भरे कंटेनर से बस की टक्कर, 8 की मौत
, गुरुवार, 14 मई 2020 (07:34 IST)
गुना। मध्यप्रदेश के गुना में एक भीषण सड़क हादसे में एक बस मजदूरों से भरे एक कंटेनर से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में 8 मजदूरों की मौत हो गई और करीब 55 घायल हो गए। 
 
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए और घायलों को तुरंत ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया। मृतकों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि ये सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और महाराष्ट्र से लौट रहे थे।

छावनी पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन मालवीय ने बताया कि हादसा गुरुवार तड़के गुना के पास हुआ जब प्रवासी श्रमिक महाराष्ट्र से एक बस के द्वारा उत्तर प्रदेश की ओर जा रहे थे।
 
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद पीड़ितों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। यात्रियों के बचाव में लगे पुलिसकर्मियों को कोविड-19 के एहतियात के तौर पर पृथक किया गया है। 
 
इसी तरह यूपी के मुजफ्फरनगर- सहारनपुर रोड पर एक तेज रफ्तार बस सड़क पर चल रहे मजदूरों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में 6 मजदूरों की मौत हो गई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बोर्डिंग पास पर अब नहीं लगेगी मोहर, अब विमान में 350 ml सेनेटाइजर ले जा सकेंगे यात्री