Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

MCD का दावा, दिल्ली में कोरोनावायरस से 2000 से अधिक मौतें

हमें फॉलो करें MCD का दावा, दिल्ली में कोरोनावायरस से 2000 से अधिक मौतें
, शुक्रवार, 12 जून 2020 (09:17 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के भाजपा शासित नगर निगमों के वरिष्ठ नेताओं ने गुरुवार को दावा किया कि यहां कोविड-19 से 2000 से अधिक लोगों की मौत हुई है जबकि आधिकारिक आंकड़ा बुधवार तक 984 था। इस दावे पर दिल्ली सरकार ने कहा कि कोविड-19 मृत्यु समिति निष्पक्ष ढंग से काम कर रही है और यह आरोप-प्रत्यारोप का नहीं, बल्कि मिलकर काम करने का समय है।
यहां सिविक सेंटर में संवाददाता सम्मेलन में उत्तरी दिल्ली के महापौर अवतार सिंह, पूर्वी दिल्ली की महापौर अंजू कमलकांत और एनडीएमसी, एसडीएमसी और ईडीएमसी की स्थायी समितियों के अध्यक्षों ने इस कोरोना वायरस महामारी के वक्त निगमों के समक्ष उत्पन्न चुनौतियां मीडिया से साझा कीं।
 
एनडीएमसी की स्थायी समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश ने कहा कि पहले केजरीवाल सरकार ने कम मौत बताई थी लेकिन श्मशान घाटों और कब्रगाहों से जुटाए गए हमारे आंकड़े ने आधिकारिक आंकड़े से करीब 3 गुना अधिक मौत दर्शाई। अब इन आंकड़ों के हिसाब से दिल्ली में कोविड-19 से 2,098 मौतें हुई हैं जिनमें एसडीएमसी में 1080, एनडीएमसी में 976 और ईडीएमसी में 42 मरीजों ने जान गंवाई है।
बाद में दिल्ली सरकार ने एक बयान में कहा कि माननीय दिल्ली उच्च न्यायालय ने भी घोषित किया है कि मृत्यु ऑडिट समिति उपयुक्त तरीके से काम कर रही है और यह कि समिति के काम पर प्रश्न नहीं उठाया जा सकता है। बयान में कहा गया है कि यह आरोप-प्रत्यारोप का वक्त नहीं है। हमें मिलकर इस महामारी से लड़ना है और यह सुनिश्चित करना है कि कोरोना वायरस से एक भी जान नहीं जाए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना काल में सिंगापुर से भारत आई, पूरी हुई कैंसर पीड़ित की आखिरी इच्छा