वॉशिंगटन। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (कोविड-19) से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में संक्रमण से अब तक 4.35 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। देश में इस महामारी से अब तक 2.58 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4,35,765 पहुंच गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 2,58,87,625 हो गई है।
अमेरिका का न्यूयॉर्क, कैलीफोर्निया और टेक्सास प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। अकेले न्यूयॉर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 43,278 लोगों की मौत हुई है। कैलीफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 39,814 लोगों की मौत हो चुकी है। टेक्सास में इसके कारण 36,349 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 26,254 लोगों की जान गई है।
पेंसिल्वेनिया में कोरोना से 21,437 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा न्यूजर्सी में 21,310, इलिनॉयस में 21,146, मिशीगन में 15,410, मैसाचुसेट्स में 14,444 की मौत हो चुकी है। गौरतलब है कि देश में फाइजर और मॉडर्ना की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद टीकाकरण का अभियान भी बड़े पैमाने पर चल रहा है। (वार्ता)