Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोरोना का कहर, दुनिया में 5 लाख के करीब पहुंचता मौत का आंकड़ा

Advertiesment
हमें फॉलो करें कोरोना का कहर, दुनिया में 5 लाख के करीब पहुंचता मौत का आंकड़ा
, गुरुवार, 25 जून 2020 (13:15 IST)
बीजिंग/जिनेवा/नई दिल्ली। जानलेवा कोरोनावायरस (Coronavirus) या कोविड-19 का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और दुनिया भर में अब तक इससे 4.82 लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई है और 94.07 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं।
 
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से दुनिया भर में अब तक 9,407,078 लोग संक्रमित हुए हैं और 482,162 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
कोविड-19 के मामले में अमेरिका विश्व भर में पहले, ब्राजील दूसरे और रूस तीसरे स्थान पर है। दूसरी तरफ इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है।
 
भारत में एक दिन में 17000 के करीब संक्रमित : भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 16,922 नए मामले सामने आये हैं और अब कुल संक्रमितों की संख्या 4,73,105 हो गई है। इसी अवधि में कोरोना वायरस से 418 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 14,894 हो गई है। देश में इस समय कोरोना के 1,86,514 सक्रिय मामले हैं और अब तक 2,71,697 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं। भारत संक्रमण के मामले में विश्व में सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे स्थान पर है।
 
अमेरिका में सबसे ज्यादा मौतें : विश्व की महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 2,380,490 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 121,969 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 1,188,631 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 53,830 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
रूस में 6 लाख से ज्यादा संक्रमित : रूस में भी कोविड-19 का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 606,043 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 8,503 लोगों ने जान गंवाई है। ब्रिटेन में इस संक्रमण के कारण हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। यहां अब तक इस महामारी से 308,336 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 43,165 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
 
संक्रमण के मामले में पेरू और चिली विश्व में क्रमश: छठे और सातवें स्थान पर हैं। पेरू में संक्रमितों की संख्या 264,689 और मृतकों की संख्या 8,586 हो गई है। चिली में अब तक कोरोना वायरस से 254,416 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 4,731 है।
 
आठवें स्थान पर स्पेन में अब तक 247,086 लोग संक्रमित हुए है, जबकि 28,327 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में भी इस महामारी ने बहुत कहर बरपाया है। यहां अब तक कोविड-19 से 239,410 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 34,644 लोगों की मौत हुई है।
 
कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में संक्रमितों की संख्या 212,501 हो गई है और 9,996 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।
 
यूरोपीय देश फ्रांस में इस जानलेवा विषाणु के कारण स्थिति काफी खराब है। फ्रांस में अब तक 197,885 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और 29,734 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण के मामले में मैक्सिको जर्मनी से आगे निकल गया है और यहां क्रमितों की संख्या 196,847 पहुंच गई है और अब तक इस वायरस से 24,324 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस से जर्मनी में 192,871 लोग संक्रमित हुए हैं और 8,928 लोगों की मौत हुई है।
 
तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या 191,657 हो गई है और 5,025 लोगों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान में कोरोना वायरस से अब तक 188,926 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 3,755 लोगों की मौत हो चुकी है। वैश्विक महामारी कोरोना के उद्गमस्थल चीन में अब तक 84,673 लोग संक्रमित हुए हैं और 4,640 लोगों की मृत्यु हुई है।
 
कोरोना वायरस से बेल्जियम में 9,722 , कनाडा में 8,544, नीदरलैंड में 6,116, स्वीडन में 5,209, इक्वाडोर में 4,274, स्विट्जरलैंड में 1,958, आयरलैंड में 1,726 और पुर्तगाल में 1,543 लोगों की मौत हुई है। (वार्ता)
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live Updates India China LAC dispute : अब सरकार की चीनी सामान पर शिकंजा कसने की तैयारी