Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत में कोविड 19 के 1 दिन में सर्वाधिक 16,922 नए मामले आए सामने, 418 और लोगों की मौत

हमें फॉलो करें भारत में कोविड 19 के 1 दिन में सर्वाधिक 16,922 नए मामले आए सामने, 418 और लोगों की मौत
, गुरुवार, 25 जून 2020 (10:45 IST)
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 1 दिन में सर्वाधिक 16,922 नए मामले सामने आए और 418 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही गुरुवार को संक्रमितों की कुल संख्या 4,73,105 पर पहुंच गई और कुल मृतक संख्या बढ़कर 14,894 हो गई। भारत में लगातार 6ठे दिन कोविड-19 के 14,000 से अधिक मामले सामने आए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह 8 बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में 1,86,514 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है और 2,71,696 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 1 मरीज विदेश चला गया है। एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक करीब 57.43 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
 
देश में पिछले 24 घंटे में जिन 418 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 208 लोगों की मौत महाराष्ट्र में और 64 लोगों की मौत दिल्ली में हुई। इसके अलावा तमिलनाडु में 33, गुजरात में 25, कर्नाटक में 14, पश्चिम बंगाल में 11, राजस्थान और हरियाणा में 10-10, उत्तरप्रदेश और पंजाब में 8-8, आंध्र प्रदेश तथा उत्तराखंड में 5-5 लोगों की मौत हुई। बिहार, गोवा और जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 से 1-1 व्यक्ति की मौत हुई। (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या भारत में रोजगार की स्थिति बेहतर हो रही है?