नागपुर। नागपुर सहित विदर्भ में कोरोना का प्रकोप बढ़ गया है जिसमें 24 घंटे में रिकॉर्ड किए गए 3,796 मामलों में 23 मरीजों की मौत हो गई है, वहीं 1,277 मरीज ठीक हुए हैं। नागपुर जिले में 23,614 सक्रिय रोगियों के सामने आने से चिंता का माहौल पैदा हो गया है।
यद्यपि कोरोना रोगियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। उसी प्रकार गैर-जिम्मेदार नागरिकों ने प्रशासन के सिरदर्द को बढ़ा दिया है। विदर्भ में 4,501 संक्रमित मरीज पाए गए हैं जिसमें वर्धा के 374 मरीज शामिल हैं जबकि 30 मरीजों की मौत हो चुकी है।
24 घंटे में नागपुर जिले में 3,796 मरीज, अकेले नागपुर में 2,913, ग्रामीण इलाकों में 880 और अन्य जिलों में 3 रोगी पाए गए। नागपुर जिले में 23 मरीजों की मौत हो गई है जिसमें 14 ग्रामीण क्षेत्रों और 3 अन्य जिलों में हैं। आज तक 4,528 मरीजों की मौत हो चुकी है। 1277 मरीज ठीक हुए हैं और इलाज की दर 84.58 प्रतिशत है। आज तक संक्रमित रोगियों की संख्या 1,82,552 तक पहुंच गई है। नागपुर जिले में गुरुवार को 23,614 सक्रिय रोगी पाए गए जिनमें से 19,066 शहरी क्षेत्रों और 4,548 ग्रामीण क्षेत्रों में थे।