Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

डॉक्‍टरों का दावा, मां को दी थी वैक्‍सीन, एंटीबॉडीज के साथ पैदा हुई दुनिया की पहली बच्‍ची

Advertiesment
हमें फॉलो करें डॉक्‍टरों का दावा, मां को दी थी वैक्‍सीन, एंटीबॉडीज के साथ पैदा हुई दुनिया की पहली बच्‍ची
, सोमवार, 22 मार्च 2021 (14:48 IST)
अमेरिका में बालरोग विशेषज्ञों ने अनूठी बच्ची के जन्म का दावा किया है, जिसके शरीर में नोवेल कोरोनावायरस के एन्टीबॉडीज़ है।

यह अपनी तरह का पहला मामला है और इस बच्ची की मां को गर्भावस्था के दौरान COVID-19 के वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई थी।

अमेरिका में बालरोग विशेषज्ञों ने एक ऐसी अनूठी बच्ची के जन्म का दावा किया है, जिसके शरीर में नोवेल कोरोनावायरस के एन्टीबॉडीज़ हैं। यह अपनी तरह का पहला मामला है और इस बच्ची की मां को गर्भावस्था के दौरान COVID-19 के वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई थी।

स्वास्थ्य विज्ञान से संबंधित ई-प्रिंट प्रकाशित करने वाली 'मेडआर्काइव' (medRxiv) पर पोस्ट किए गए अध्ययन के अनुसार बच्ची की मां को गर्भावस्था के 36वें सप्ताह में मॉडर्ना का टीका लगा था। यह टीका लगाए जाने के तीन सप्ताह बाद महिला ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया और जन्म के तुरंत बाद ही तत्काल उसके रक्त के नमूने लिए गए, जिनसे खुलासा हुआ कि बच्ची के रक्त में एन्टीबॉडीज़ है। हालांकि अभी इस अध्ययन की समीक्षा नहीं हुई है।


अमेरिका में फ्लोरिडा के अटलांटिक विश्वविद्यालय के सह-लेखकों पॉल गिल्बर्ट और चाड रुडनिक ने कहा कि किसी नवजात में एन्टीबॉडीज़ पाए जाने का यह पहला ज्ञात मामला है। मां अपनी बच्ची को लगातार स्तनपान करा रही है और उन्हें तय नियम के अनुसार टीके की दूसरी खुराक 28 दिन बाद दी गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Assam Assembly Elections: नड्डा ने लगाया कांग्रेस पर अवसरवादी राजनीति करने का आरोप