Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

देश में कोरोनावायरस के 25072 नए मामले, 389 की मौत

हमें फॉलो करें देश में कोरोनावायरस के 25072 नए मामले, 389 की मौत
, सोमवार, 23 अगस्त 2021 (12:56 IST)
नई दिल्ली। देश में सरकार की ओर से व्यापक स्तर पर चलाए जा रहे कोविड टीकाकरण के कारण कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 25,072 नए मामले सामने आए हैं और इस बीच 389 लोगों की बीमारी से मौत हुई है। देश में रविवार को 7 लाख 95 हजार 543 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए तथा अब तक 58 करोड़ 25 लाख 49 हजार 595 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 25,072 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 24 लाख 49 हजार 306 हो गया है। इस दौरान 44 हजार 157 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3 करोड़ 16 लाख 80 हजार 626 हो गई है।

 
इसी अवधि में सक्रिय मामले 19,474 घटकर 3 लाख 33 हजार 924 रह गए हैं। इस दौरान 389 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4 लाख 34 हजार 756 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घट कर 1.03 फीसदी रह गई जबकि रिकवरी दर बढ़कर 97.63 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 784 घटकर 56,690 रह गए हैं। इसी दौरान राज्य में 4780 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 62,31,999 हो गई है, जबकि 145 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,35,962 हो गया है।

 
केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 15,250 घटकर 1,63,745 रह गए हैं तथा 25,586 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 36,31,066 हो गई है जबकि 66 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 19,494 हो गई है। कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 289 घटकर 20,582 रह गए हैं। राज्य में 22 मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 37,145 हो गया है। राज्य में अब तक 28,80,889 मरीज ठीक हो गए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 220 घटकर 19,171 रह गई है तथा 23 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 34,709 तक पहुंच गई है। राज्य में अभी तक 25,47,005 मरीज संक्रमणमुक्त हो गए हैं।
 
आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 14677 रह गए हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 19,73,940 हो गई है जबकि अभी तक इस महामारी से 13,723 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 133 घटकर 9461 रह गए हैं और इस महामारी के संक्रमण से कुल 18,364 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 15,15,161 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
 
तेलंगाना में सक्रिय मामले 6384 रह गए हैं, जबकि अब तक 3858 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 6,44,747 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 34 घटकर 863 रह गए हैं। वहीं 9,89,728 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि मृतकों की संख्या 13,553 है। पंजाब में सक्रिय मामले 5 घटकर 488 रह गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 5,83,426 हो गई है जबकि 16,352 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले दो और घटकर 182 रह गए हैं तथा अब तक 8,15,041 मरीज संक्रमणमुक्त हुए और 10,079 लोगों की अब तक इस महामारी से मौत हो चुकी है।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Coronavirus : तीसरी लहर को लेकर चेतावनी, गृह मंत्रालय के पैनल ने PMO को सौंपी रिपोर्ट