Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेरिका में Omicron वैरिएंट का कहर, न्यूयॉर्क में अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं बच्चे, फ्रांस में भयावह स्थिति

हमें फॉलो करें अमेरिका में Omicron वैरिएंट का कहर, न्यूयॉर्क में अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं बच्चे, फ्रांस में भयावह स्थिति
, सोमवार, 27 दिसंबर 2021 (08:45 IST)
न्यूयॉर्क। अमेरिका में लगातार कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) के केस में बढ़ोतरी देखी जा रही है। ओमिक्रॉन वेरिएंट पर बात करते हुए व्हाइट हाउस ने बताया कि ओमिक्रोन बड़ी संख्या में बच्चों को संक्रमित कर रहा है। इसके कारण बड़ी संख्या में बच्चों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ रहा है।
ALSO READ: महाराष्ट्र और केरल में Omicron का विस्फोट, दिल्ली में लगेगा Night Curfew
पिछले कुछ दिनों में न्यूयॉर्क में 18 साल से कम उम्र के बच्चों के अस्पताल में भर्ती होने की संख्या 4 गुना तक बढ़ी है। सीडीसी के मुताबिक अमेरिका के कुल कोरोना मामलों में 76 प्रतिशत से ज्यादा ओमिक्रॉन वेरिएंट के हैं। अमेरिका में भी 61 फीसदी लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक यहां 8.37 लोगों की जान जा चुकी है। 
 
ब्रिटेन में भयावह स्थिति : ब्रिटेन में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण के एक लाख से ज्यादा मामले सामने आए। शनिवार को 1.22 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले मिले। जबकि एक दिन पहले शुक्रवार को 1.08 लाख केस आए थे। हालांकि, इस दौरान सिर्फ 137 लोगों की ही मौत हुई। ब्रिटेन में कोरोना के मामलों के बढ़ने के साथ ही टीका केंद्रों पर बूस्टर खुराक लगवाने वाले लोगों की भीड़ नजर आई। वहीं ब्रिटेन सरकार घर-घर जाकर लोगों को टीका लगाने की योजना बना रही है।
 
फ्रांस में 1 लाख से ज्यादा मामले : फ्रांस में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 1,04,611 नए मामले आए हैं। जो महामारी की शुरुआत से अब तक का एक दिन में संक्रमण का सबसे अधिक आंकड़ा है। इससे पहले देश में दैनिक संक्रमण के मामले शुक्रवार को 94,100 के पार दर्ज किए गए थे। हालांकि, इस दौरान संक्रमण से होने वाली मौतें काफी कम हैं जो राहत की बात है। 
 
शनिवार को कोरोना से सिर्फ 84 लोगों की मौत हुई। देश में 76 प्रतिशत से ज्यादा आबादी का टीकाकरण पूरा हो चुका है। स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरन ने कहा कि फ्रांस में साल के अंत तक कोरोना महामारी के नये स्वरूप ओमीक्रोन का दबदबा देखने को मिल सकता है।

हालांकि अभी तक प्रतिबंधों में कड़ाई करने की कोई योजना नहीं है। वहीं सरकार ने वयस्कों को बूस्टर डोज देने की घोषणा की है। इसमें कहा गया है कि दोनों टीका लगवा चुके लोग तीन महीने बाद बूस्टर डोज ले सकेंगे। फ्रांस में कोरोना से अब तक 1.22 लाख लोगों की जान जा चुकी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल डीजल के दाम पूर्व यथावत बरकरार, जानिए 4 महानगरों में क्या हैं भाव