वेलिंगटन। न्यूजीलैंड ने देश में कोरोना वायरस का सफाया कर दिया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि अंतिम व्यक्ति जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई थी, वह स्वस्थ हो गया है। न्यूजीलैंड में आखिरी नया मामला 17 दिन पहले सामने आया था और फरवरी के बाद से सोमवार को पहली बार ऐसा मौका आया, जब सभी मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं और अब देश में कोई संक्रमित व्यक्ति नहीं बचा है।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने आगाह किया है कि देश में विदेशों से नए मामले सामने आ सकते हैं जिसने कुछ रियायतों के साथ अपने नागरिकों और निवासियों को छोड़कर अन्य सभी के लिए अपनी सीमाएं बंद कर दी हैं। स्वास्थ्य महानिदेशक एशले ब्लूमफील्ड ने कहा कि यह सुखद खबर है।
ब्लूमफील्ड ने कहा कि 28 फरवरी के बाद से पहली बार संक्रमण का कोई मामला नहीं होना हमारी यात्रा में महत्वपूर्ण उपलब्धि है लेकिन जैसा कि हमने पहले कहा था कि कोविड-19 के खिलाफ जारी निगरानी आवश्यक बनी रहेगी।
विशेषज्ञों ने कहा कि 50 लाख की आबादी वाले इस देश को बीमारी का सफाया करने में कई कारकों ने मदद दी। दक्षिण प्रशांत में इसके एकांत में स्थित होने से इसे अन्य देशों में वायरस के प्रसार को देखने-समझने का पर्याप्त समय मिला और प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने न्यूजीलैंड में प्रकोप की शुरुआत में ही सख्त लॉकडाउन लगाकर निर्णायक फैसला किया। न्यूजीलैंड में सिर्फ 1,500 के आस-पास लोग संक्रमित हुए जिनमें से 22 की मौत हो गई। (भाषा)