Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Friday, 18 April 2025
webdunia

भोपाल, इंदौर में 8 मार्च से रात्रि कर्फ्यू !, महाराष्ट्र से आने वालों को‌ लाना होगा कोविड टेस्ट रिपोर्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें Madhya Pradesh

विकास सिंह

, शुक्रवार, 5 मार्च 2021 (21:42 IST)
भोपाल। ब्रिटेन के नए कोरोना स्ट्रेन के प्रदेश में दस्तक देने के बाद अब भोपाल और इंदौर में एक बार फिर नाइट कर्फ्यू लगने जा रहा है।

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अधिकारियों को‌ निर्देश देते हुए कहा कि यदि अगले 3 दिन में कोरोना के केस‌ कम नहीं हुए तो 8 मार्च से भोपाल और इंदौर में रात्रि कर्फ्यू लगाया जाए।

कोरोना समीक्षा बैठक‌ में मुख्यमंत्री  ने कहा कि इंदौर में लंदन वैरिएंट से प्रभावित 6 मरीज मिले हैं। लंदन वैरिएंट का संक्रमण अधिक घातक है। इसकी संक्रामक क्षमता तुलनात्मक रूप से अधिक है।
 
इंदौर में पिछले 15 दिनों में प्रकरणों की संख्या दोगुनी हो गई है। इसको देखते हुए इंदौर और भोपाल में सावधानी‌ और सख्ती बरतना‌ जरूरी है। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल, इंदौर, जबलपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, उज्जैन और महाराष्ट्र से लगे जिलों में कोरोना से प्रभावित प्रकरणों की संख्या बढ़ रही है। प्रदेश में किसी भी हालत में स्थिति को बिगड़ने नहीं दिया जाए। महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना निगेटिव की रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा। इसकी जवाबदारी बस ऑपरेटरों की होगी। बस ऑपरेटर रिपोर्ट के आधार पर ही यात्रियों को बस में प्रवेश दें। राज्य की सीमा पर पुख्ता चैकिंग की व्यवस्था की जाए। 
webdunia
इंदौर में पिछले सप्ताह प्रतिदिन औसतन 151 प्रकरण बढ़े हैं। इसी प्रकार भोपाल में 78, जबलपुर में 16, बैतूल में 13 और छिंदवाड़ा व उज्जैन में 11-11 प्रकरणों की प्रतिदिन औसतन वृद्धि हुई है। 
 
मुख्यमंत्री ने मास्क‌ को लेकर सख्ती बरतने के निर्देश अधिकारियों को देते हुए दुकानदारों से सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने, मास्क लगाने और अन्य सावधानियां बरतने की अपील की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दुकानदार दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करें जो दुकानदार बिना मास्क के दुकान पर बैठेंगे या बिना मास्क लगाए व्यक्तियों को सामान देंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सामान्य तौर पर रोको-टोको के लिए भी भोपाल और इंदौर में तत्काल प्रभाव से अभियान आरंभ किया जाए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PM मोदी को सेरावीक वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण लीडरशीप पुरस्कार से नवाजा गया