लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के नियंत्रण को देखते हुए रात्रिकालीन कर्फ्यू का समय अब रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है। रात्रिकालीन कर्फ्यू के बारे में आज आदेश जारी किए गए हैं।
इससे पहले ये रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक था। प्रदेश सरकार ने कोरोना मामलों में कमी के बाद 21 जून से नई गाइडलाइंस जारी की थी। प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या के साथ ही मृत्यु दर में भी कमी आई है, वहीं इलाज के बाद सही हुए मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।
हालांकि वीकेंड कर्फ्यू पहले की तरह ही जारी रहेगा। प्रदेश में इससे पहले कोविड प्रोटोकॉल के पालन के साथ रेस्टोरेंट व मॉल को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोला जा चुका है। इसी तरह, पार्क, रेहड़ी पर लगने वाली दुकानें आदि के संचालन की अनुमति भी दी गई थी।