Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Nipah infection: निपाह संक्रमण का कोई नया मामला नहीं, 61 लोगों में संक्रमण की पुष्टि नहीं

हमें फॉलो करें Nipah infection: निपाह संक्रमण का कोई नया मामला नहीं, 61 लोगों में संक्रमण की पुष्टि नहीं
कोझिकोड (केरल) , सोमवार, 18 सितम्बर 2023 (15:16 IST)
Nipah infection: केरल सरकार (Kerala government) ने सोमवार को बताया कि राज्य में 16 सितंबर से निपाह वायरस के संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। वहीं संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए 61 लोगों के नमूने की जांच में संक्रमण (infection) की पुष्टि नहीं हुई है।
 
स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि राज्य में संक्रमण की दूसरी लहर है या नहीं, इसकी पुष्टि करने के लिए आनुवांशिक अनुक्रमण (जीनोम में परिवर्तन) के परिणाम आज (सोमवार) शाम या फिर कल (मंगलवार) तक उपलब्ध हो पाएंगे।
 
मंत्री ने बताया कि इस बीच केंद्रीय दल जमीनी स्तर पर उतरकर सभी संबंधित जगहों पर सर्वेक्षण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनमें से एक दल आज (सोमवार) वापस जा सकता है। राज्य में निपाह संक्रमण का अंतिम मामला 15 सितंबर को दर्ज किया गया था। मंत्री ने रविवार को कहा था कि फिलहाल हालात काबू में हैं।
 
जॉर्ज ने यह भी बताया कि 9 साल के 1 बच्चे सहित 4 संक्रमित लोगों का स्वास्थ्य बेहतर हो रहा है और बच्चे को फिलहाल वेंटिलेटर से हटा दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि 36 चमगादड़ों के नमूने पुणे स्थित 'नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी' भेजे गए हैं ताकि स्तनधारियों में संक्रमण की मौजूदगी का पता लगाया जा सके।
 
उन्होंने बताया कि रविवार शाम तक संक्रमित लोगों के संपर्क में आए 1,233 लोगों का पता लगाया गया और उनमें से 352 उच्च जोखिम वाली श्रेणी में हैं। मंत्री ने यह भी बताया कि निपाह का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और संक्रमण को फैलने से रोकने क्वारंटाइन में रखने जैसे उपाय पिछले संक्रमित मामले की पुष्टि से 42 दिनों तक लागू रहेंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

rain in Rajasthan: राजस्थान में बेहद भारी बारिश, डूंगरपुर में 8.5 इंच, कई ट्रेनें रद्द