Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नोवावैक्स ने की किशोरों के कोविड टीके को आपात मंजूरी देने की मांग

हमें फॉलो करें कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नोवावैक्स ने की किशोरों के कोविड टीके को आपात मंजूरी देने की मांग
, गुरुवार, 31 मार्च 2022 (19:17 IST)
लंदन। अमेरिकी दवा निर्माता कंपनी नोवावैक्स ने कहा है कि यूरोप में कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए उसने यूरोपीय औषधि एजेंसी से 12 से 17 साल के बच्चों के लिए बनाए गए अपने कोविड-19 रोधी टीके को आपात इस्तेमाल की मंजूरी देने की मांग की है।

 
गुरुवार को जारी एक बयान के मुताबिक नोवावैक्स ने कहा है कि उसकी मांग अमेरिका में 12 से 17 साल के 2,200 से अधिक बच्चों पर किए गए परीक्षण के डाटा पर आधारित है। कंपनी ने दावा किया कि इस परीक्षण में टीका कोविड-19 संक्रमण से बचाव में 80 फीसदी प्रभावी मिला है।

 
नोवावैक्स के अनुसार यह परीक्षण तब किया गया था, जब अमेरिका में डेल्टा वैरिएंट से संक्रमण के मामले सबसे ज्यादा सामने आ रहे थे और इस दौरान कुछ लाभार्थियों में टीके वाले स्थान पर दर्द, सिरदर्द व थकान जैसे दुष्प्रभाव दर्ज किए गए।
 
यूरोपीय संघ (ईयू) के दवा नियामक ने वयस्कों के लिए नोवावैक्स के 2 खुराक वाले टीके को दिसंबर 2021 में आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी थी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अलावा ऑस्ट्रेलिया और इंडोनेशिया सहित कुछ अन्य देश भी इसे स्वीकृति दे चुके हैं। यूरोपीय दवा नियामक इससे पहले 6 साल से अधिक उम्र के बच्चों में फाइजर-बायोएनटेक और मॉडर्ना के कोविडरोधी टीके के आपात इस्तेमाल की मंजूरी प्रदान कर चुका है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विदाई के भावुक क्षणों में जब राज्यसभा में गूंज उठी हंसी...