Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कश्मीर में Corona पॉजिटिव की संख्या हुई 198, रेड जोन इलाकों में बढ़ाई सख्ती

हमें फॉलो करें कश्मीर में Corona पॉजिटिव की संख्या हुई 198, रेड जोन इलाकों में बढ़ाई सख्ती

सुरेश एस डुग्गर

, शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020 (19:32 IST)
जम्मू। जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस (Corona virus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। यही कारण था कि आज भी 10 नए मरीज पॉजिटिव पाए जाने के बाद संक्रमितों की संख्या 198 हो गई है। बढ़ती संख्या के कारण रेड जोन इलाकों में सख्ती और बढ़ा दी गई है तथा उप राज्यपाल ने कहा है कि रेड जोन इलाकों मे पाबंदिया लंबी चलेगी।

आज बारामुल्ला में 7 तथा कुपवाड़ा में 3 नए मामले सामने आए हैं जो पॉजिटिव पाए गए हैं। आज पूरे प्रदेश में सख्ती बरती जा रही थी। श्रीनगर में छह दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या दोगुने से अधिक हो जाने के बाद प्रशासन ने पाबंदियों को पहले से अधिक सख्त कर दिया है। उपायुक्त डॉ. शाहिद इकबाल चौधरी ने कहा कि बिना पास के कोई भी नहीं निकल सकेगा। उन्होंने अंतर जिला यात्रा भी कम करने की बात कही है।

इस बीच केंद्रशासित जम्मू कश्मीर प्रदेश के उपराज्यपाल जीसी मूर्मू ने घोषणा की है कि प्रदेश के रेड जोन घोषित इलाकों में से 34 रेड जोन में 14 अप्रैल के बाद भी पाबंदियां लागू रहेंगी। उन्होंने कहा कि यह पाबंदियां किस तरह की होंगी, किन हालातों में लोगों को जाने की अनुमति होगी और किस तरह यहां सोशल डिस्टेंसिंग को लागू किया जा सकता है, इस पर विचार हो रहा है। तय होने के बाद इसकी घोषणा कर दी जाएगी।

मुर्मू ने कहा कि राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमित मामले चिंताजनक हैं। कोरोना संक्रमित लोग अभी भी सामने आकर अपने स्वास्थ्य की जांच नहीं करवा रहे हैं। जहां तक कि कई बार अपील करने के बाद भी लोग अपनी ट्रेवल डिस्ट्री छुपा रहे हैं।

अभी तक जम्मू-कश्मीर में 1900 ऐसे लोगों की पहचान की जा चुकी है, जो पिछले दिनों नई दिल्ली निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात द्वारा आयोजित मरकज में भाग लेकर यहां लौटे थे। उनकी पहचान मोबाइल नंबर से की गई। वे सहयोग कर रहे हैं। उनकी जांच की जा रही है और उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। उपराज्यपाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कोरोना को मात देने के लिए प्रशासनिक स्तर पर हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने यह जानकारी भी दी कि हमारे पास एन95 मास्क 17000, पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्यूवमेंट किट्स 13000 और वेंटीलेटर 200 के करीब हैं। जल्द ही हमारे पास 80 हजार रेपिड टेस्ट किट्स भी पहुंच जाएंगी। रेड जोन घोषित इलाकों में कोरोना संक्रमण को खत्म करने के लिए ही इन सबको इस्तेमाल में लाया जाएगा।

उन्होंने लोगों से अपील की कि वह कोरोना के प्रकोप को जम्मू-कश्मीर से खत्म करने के लिए प्रशासन का सहयोग करें। पाबंदी वाले इलाकों में रहने वाले लोगों को हरसंभव सुविधा मुहैया कराई जाएगी। लोगों को स्वास्थ्य के साथ-साथ हर मूलभूत सुविधा मिले, इसके लिए प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर में 12 मरीज कोरोना के खिलाफ जंग जीतकर घर लौटे, डॉक्टरों और नर्स का शुक्रिया अदा किया