Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राजस्थान में Corona वायरस संक्रमितों की संख्या 168 पहुंची

हमें फॉलो करें राजस्थान में Corona वायरस संक्रमितों की संख्या 168 पहुंची
, शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020 (23:26 IST)
जयपुर। राजस्थान के टोंक शहर में शुक्रवार को 12 नए कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद यह जिला अब राज्य का नया वायरस का केन्द्र बन गया है। एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को टोंक में मिले 12 नए संक्रमित मरीजों सहित 35 लोगों में कोरोना वायरस (Corona virus) के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इससे राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 168 पहुंच गई है।

मुस्लिम बहुल टोंक शहर में बुधवार को तबलीगी जमात से जुड़े चार लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई और उनके सम्पर्क में आए 12 लोग शुक्रवार को संक्रमित पाए गए। संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि होने से बनी गंभीर स्थिति को देखते हुए शुक्रवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की एक टीम ने टोंक का दौरा किया और अधिकारियों के साथ चर्चा की।

जिला कलेक्टर किशोर कुमार शर्मा ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के दो सदस्यीय दल ने आज टोंक का दौरा किया और यहां किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रोटोकाल और दिशानिर्देशों के तहत उठाए गए कदमों पर संतुष्टि व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि टोंक शहर और टोडारायसिंह कस्बे में बुधवार को संक्रमित मरीजों की पुष्टि के बाद कर्फ्यू पहले से ही जारी है। उन्होंने बताया कि संक्रमित मरीजों के सम्पर्क में आए लोगों की तलाशी और डोर टू डोर सर्वे और स्क्रीनिंग का काम व्यापक स्तर पर जारी है।

उन्होंने बताया कि टोंक के कुछ इलाकों में लोग स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ कार्यों में सहयोग नहीं कर रहे हैं और स्क्रीनिंग का विरोध कर रहे थे और जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया था कि फील्ड टीमों को कोई कठिनाई न हो।

जयपुर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण की जानकारी छिपाने, फैलाने और सेवा में लगे स्वास्थ्यकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने के मामलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने नई दिल्ली में मरकज तबलीगी में भाग लेने वाले लोगों से अपनी और दूसरों की सुरक्षा के मद्देनजर परीक्षण के लिए आगे का आह्वान किया।

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि राज्य में स्थिति नियंत्रण में है लेकिन संक्रमित मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या में पिछले 24 घंटों में तेजी से वृद्धि हुई है। यह चिंताजनक मामला है।

राज्य में आज पाए गए नए संक्रमित मामलों में 17 तबलीगी जमात के लोग शामिल हैं। राजस्थान में सामने आए नए मामलों में तबलीगी जमात से जुड़े महाराष्ट्र के छह व झारखंड के दो व्यक्ति भी हैं, उन्हें यहां आइसोलेशन में रखे गए थे। इसी तरह टोंक में तबलीगी जमात के लोगों के संपर्क में आए सात और लोग संक्रमित मिले हैं। दो-दो मरीज बीकानेर-भतरपुर में और एक व्यक्ति दौसा में संक्रमित पाया गया है।

सेना के जोधपुर मिलिट्री स्टेशन द्वारा बनाए गए पृथक केन्द्रों में ईरान से लाए लोगों में से तीन और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वायरस संक्रमण का हॉटस्पाट बने राजधानी जयपुर के रामगंज इलाके में आज कोई नया मामला सामने नहीं आया, वहीं भीलवाड़ा में भी संक्रमण के कोई नए मामले की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं राज्य में अब तक 21 संक्रमित लोगों की जांच नेगेटिव आई है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP में तबलीगी जमात का 'कहर', 1 दिन में मिले 47 Corona संक्रमण के मामले