Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित लोगों की संख्या भारत में 82 हुई

Advertiesment
हमें फॉलो करें ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित लोगों की संख्या भारत में 82 हुई
, शुक्रवार, 8 जनवरी 2021 (15:10 IST)
नई दिल्ली। ब्रिटेन में मिले कोरोनावायरस के नए स्वरूप से संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या भारत में 82 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी देते बताया कि वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित लोगों की संख्या 6 जनवरी तक 73 थी।
मंत्रालय ने कहा कि नोवेल कोरोनावायरस के सबसे पहले ब्रिटेन में पाए गए नए स्वरूप से पीड़ित लोगों की संख्या 82 है। इससे पहले मंत्रालय ने बताया था कि वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित लोगों को क्वारंटाइन में अलग कमरे में रखा जा रहा है। उनके करीबी संपर्कों को भी क्वारंटाइन में रखा जा रहा है। उनके सहयात्रियों, परिजन और अन्य का पता लगाने का काम शुरू कर दिया गया है तथा अन्य नमूनों की जीनोम सिक्वेंसिग चल रही है।
 
ब्रिटेन में पाए गए कोरोनावायरस के नए स्वरूप से संक्रमण के मामले डेनमार्क, हॉलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान और सिंगापुर में भी सामने आ चुके हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वॉट्सऐप की नई पॉलिसी को ‘हां’ कहा तो आपकी प्राइवेसी खत्‍म, ‘ना’ कहा तो होगा वॉट्सऐप बंद