Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंदौर में Omicron का खतरा, विदेश यात्रा से आए 14 लोग मिले Corona संक्रमित

Advertiesment
हमें फॉलो करें इंदौर में Omicron का खतरा, विदेश यात्रा से आए 14 लोग मिले Corona संक्रमित
, गुरुवार, 23 दिसंबर 2021 (17:35 IST)
इंदौर (मध्यप्रदेश)। कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के नए स्वरूप ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते खतरे के बीच पिछले एक महीने के दौरान विदेश यात्रा के बाद इंदौर आए 14 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. बीएस सैत्या ने बृहस्पतिवार को बताया, हमारे पास उपलब्ध जानकारी के मुताबिक पिछले एक महीने के दौरान करीब 3300 लोग विदेश यात्रा के बाद भारत के अलग-अलग हवाई अड्डों से होते हुए इंदौर आए हैं। इनमें से लगभग 2,100 यात्रियों की जांच में हमें 14 व्यक्ति कोरोनावायरस से संक्रमित मिले हैं।

उन्होंने बताया कि इन 14 लोगों के नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए दिल्ली के राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) भेजे गए हैं ताकि पता चल सके कि वे कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित हैं या नहीं। सैत्या ने बताया कि एनसीडीसी की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

सीएमएचओ ने यह भी बताया कि विदेश यात्रा के बाद इंदौर आए करीब 800 लोग दूसरे जिलों के रहने वाले थे और उनके बारे में राज्य सरकार को सूचना दे दी गई है, जबकि कोविड-19 की जांच के लिए शेष यात्रियों को खोजकर उनके नमूने लिए जाने का सिलसिला जारी है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेंसेक्स 385 अंक उछला, निफ्टी फिर 17 हजार के स्तर पर