Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Omicron की दहशत, केजरीवाल ने मोदी सरकार से की यह मांग...

हमें फॉलो करें Omicron की दहशत, केजरीवाल ने मोदी सरकार से की यह मांग...
, शनिवार, 27 नवंबर 2021 (14:33 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि वह कोरोना वायरस संक्रमण के नए स्वरूप से प्रभावित देशों से भारत आने वाली उड़ानों पर रोक लगाएं।
 
केजरीवाल ने एक ट्वीट में इस बात पर जोर दिया कि देश बड़ी मुश्किल से कोविड-19 वैश्विक महामारी से उबर पाया है। उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि वह नए स्वरूप से प्रभावित देशों से आने वाली उड़ानों पर रोक लगाएं। हमारा देश बड़ी मुश्किल से कोरोना वायरस से उबरा है। हमें इस नए स्वरूप को भारत में आने से रोकने के लिए हर संभव कदम उठाना चाहिए।
 
इस बीच, दिल्ली सरकार ने अफ्रीकी देशों से कोविड-19 के नए स्वरूप के खतरे के मद्देनजर उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की सोमवार को एक बैठक बुलाई है।
 
उल्लेखनीय है कि देश में शनिवार को एक दिन में कोविड-19 के 8,318 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,45,63,749 हो गई। अब तक कोविड-19 टीके की 120.96 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
 
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस के इस नए स्वरूप को ‘ओमीक्रॉन’ नाम दिया है और इसे बेहद संक्रामक चिंताजनक स्वरूप करार दिया है। कोरोना वायरस के इस नये स्वरूप के सामने आने के बाद अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, रूस और कई अन्य देशों के साथ यूरोपीय संघ ने अफ्रीकी देशों से लोगों के आवागमन पर रोक लगा दी है।
 
केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा था कि दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग और बोत्सवाना से आने वाले या इन देशों के रास्ते आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कड़ी जांच की जाए। इन देशों में कोविड​​​​-19 के नए स्वरूप के सामने आने की सूचना है जिसके जनस्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Omicron Effect: दक्षिण अफ्रीका से मुंबई आने वाले लोगों की होगी जीनोम सीक्‍वेंसिंग